- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- बच्ची से दुष्कर्म मामले में बरघाट...
बच्ची से दुष्कर्म मामले में बरघाट रहा पूर्णत: बंद
डिजिटल डेस्क,सिवनी। बरघाट थाना क्षेत्र में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में बुधवार को बरघाट पूरी तरह बंद रहा। आरोपी को कड़ी सजा दिलाने, मामला फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने और पीडि़ता को सरकारी सहायता दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को विभिन्न हिंदु संगठनों द्वारा बरघाट बंद का आह्वान किया गया था। वहीं मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों ने भी ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है।
क्या है मामला
सोमवार को जब पूरे देश में बाल दिवस मनाया जा रहा था उस समय बालदिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही 13 वर्षीय एक बच्ची को आरोपी सलीम पिता सत्तार खान (35) निवासी बम्होड़ी ने रास्ते में रोककर दुष्कर्म किया। जिसके बाद बच्ची के शोर मचाने के बाद ग्रामीण एकत्र हो गए। लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। डूंडासिवनी पुलिस ने इस मामले में धारा 376, 376 (3), 341 भादवि, 3,4 पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया।
बंद रहा बरघाट
घटना के विरोध में विश्व हिंदु परिषद एवं बजरंग दल द्वारा बुधवार को बरघाट बंद का आव्हान किया गया था। इस बंद को अन्य संगठनों ने भी समर्थन दिया है। संगठनों की मांग है कि आरोपी को फाँसी की सजा देकर उसकी संपत्ति प्रशासन कुर्क करे। इसके अलावा पीडि़त बालिका की शिक्षा की पूरी व्यवस्था भी प्रशासन करे और पीडि़त परिवार को मुआवजा दिया जाए। बंद का व्यापक असर बरघाट में देखने को मिला। बरघाट की सभी दुकानें दोपहर बाद तक बंद रहीं। दवा दुकानें भी दोपहर 12 बजे तक बंद रहीं।
लोगों ने निकाली रैली
बच्ची से दुष्कर्म के मामले में लोगों ने नए बस स्टेंड से रैली निकाली जो तहसील ऑफिस जाकर खत्म हुई। रैली के समापन के बाद विभिन्न वक्ताओं ने मामले को लेकर अपनी चिंता जताते हुए आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने, मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने और पीडि़त के परिजनों को सहायता दिए जाने की मांग की। जिसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
सिवनी में गुरुवार को प्रदर्शन
17 नवंबर को दोपहर दो बजे कचहरी चौक सिवनी में उपरोक्त मांगों को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
मुस्लिम समाज ने भी सौंपा ज्ञापन
बरघाट नगर जामा मस्जिद कमेटी ने बलात्कारी को फाँसी व बच्ची के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा देने के लिए शासन प्रशासन से मांग को लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। कमेटी का कहना है कि बच्चियों से दुराचार करने वालों के लिए किसी भी धर्म या जाति में कोई जगह नहीं है। ज्ञापन सौंपने वालों में यासीन कुरैशी सदर जामा मस्जिद, जाहिद खान, पूर्व सदर जामा मस्जिद, मो कामरान नाजमी, अलीम खान, अफ रोज खान, बिलाल कुरैशी और अन्य कई लोग शामिल रहे।
Created On :   16 Nov 2022 4:26 PM IST