एथलीट (महिला-पुरुष) ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलीटिक के लिए चेन्नई रवाना हुई

Athletes of Rabindranath Tagore University leave for Chennai for All India Inter University Athletics
एथलीट (महिला-पुरुष) ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलीटिक के लिए चेन्नई रवाना हुई
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय एथलीट (महिला-पुरुष) ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलीटिक के लिए चेन्नई रवाना हुई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल के एथलीट (महिला-पुरुष) ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए चेन्नई रवाना हुई। विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलीटिक 2022 तमिलनाडु फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी चेन्नई, तमिलनाडु में आयोजित होने जा रही है। टीम के मैनेजर (पुरुष वर्ग) मनीष शर्मा और (महिला वर्ग) दीपांशु सिंह सोलंकी की अगुवाई में टीम चेन्नई के लिए रवाना हुई है।

टीम इस प्रकार है- पुरुष वर्ग में सचिन गौर बीए तृतीय वर्ष, नमन वत्स बीपीईएस प्रथम वर्ष, मोहित परिहार बीपीईएस प्रथम वर्ष, आजाद बीए द्वितीय वर्ष, अनिल प्रकाश बीए प्रथम वर्ष, जितेंद्र सिंह बीपीएड प्रथम वर्ष, अर्जुन सिंह बीपीएड प्रथम वर्ष, मनीष चौधरी बीपीएड प्रथम वर्ष, हेम सिंह बीपीएड प्रथम वर्ष, सुनील कुमार बीपीएड प्रथम वर्ष, अनदा राम बीपीएड प्रथम वर्ष, संजय कुमार बीपीएड प्रथम वर्ष, शिव चौहान बीपीईएस प्रथम वर्ष, सिद्धार्थ नेकदी बीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं।

वहीं महिला वर्ग में रिया सोयल बीपीईएस प्रथम वर्ष, मनीषा बीपीईएस प्रथम वर्ष, खुशी सिंह सोलंकी बीबीए प्रथम वर्ष, विशाखा हांडा बीपीईएस प्रथम वर्ष की छात्रा है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं।

Created On :   9 Jan 2023 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story