ट्रैफिक पुलिस के हाथ लगी महिला पुलिसकर्मी की जान खतरे में डालने वाली एम्बुलेंस
डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुष्कर्णी पार्क में गुरूवार दोपहर को पुलिस की दबिश के दौरान चालान से बचने के लिए तूफानी रफ्तार से एम्बुलेंस लेकर भागे ड्राइवर को ट्रैफिक पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर खोज निकालने के साथ जुर्माने से दंडित किया है। ट्रैफिक थाना प्रभारी अशोक गौतम ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक एम्बुलेंस चालक ने भागने के दौरान महिला पुलिसकर्मी समेत कन्या महाविद्यालय के गेट पर खड़ी कई छात्राओं की जान खतरे में डालते दिख रहा था, लिहाजा उसकी खोजबीन शुरू की गई और स्मार्ट सिटी के कैमरों की मदद से पतासाजी कर वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर (एमपी 19 जीए 5185) चिन्हित कर लिया गया।
मालिक और ड्राइवर को लगाई फटकार
इसके बाद आरटीओ के पोर्टल से गाड़ी मालिक मोहम्मद नईम पुत्र अब्दुल अजीज 30 वर्ष,निवासी नजीराबाद की जानकारी जुटाकर दस्तावेजों के साथ तलब किया गया, जिससे पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गुरूवार की दोपहर को एम्बुलेंस उसका ड्राइवर धीरेन्द्र सिंह पुत्र रामाधार सिंह 25 वर्ष, निवासी उतैली, थाना कोलगवां चला रहा था। उसे भी गाड़ी के साथ थाने लाकर कड़ी फटकार लगाई गई। तत्पश्चात मोटरयान अधिनियम के तहत 8 हजार 5 सौ का अर्थदंड भी जमा कराया गया। ट्रैफिक इंचार्ज ने सभी प्राइवेट एम्बुलेंस ड्राइवरों को हिदायत देते हुए कहा कि जिला अस्पताल के अंदर अथवा कहीं भी मनमाने ढंग से एकत्र होने की बजाय निर्धारित स्थान पर वाहन खड़े करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   22 April 2023 6:23 PM IST