कन्या शिक्षा परिसर में 25 तक मिल सकेगा प्रवेश
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा रामपुर छापर में संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालय कन्या शिक्षा परिसर में सत्र 2023-24 में सीबीएसई पाठ्यक्रम अंतर्गत कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए तथा कक्षा सातवीं एवं आठवीं की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 25 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कन्या शिक्षा परिसर में प्रवेश के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग, विशिष्ट पिछड़ी जनजाति (बैगा, भारिया या सहारिया), विमुक्त जन जातियाँ, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ समुदाय की छात्राएँ आवेदन कर सकेंगी। इसके अलावा वे छात्राएँ जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, उग्रवाद या कोविड के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग माता-पिता की संतान,अनाथ या विद्यालय भवन के लिए भूमि दान करने वाले भूमिदाता वर्ग की छात्राएँ भी संस्था में प्रवेश पाने आवेदन कर सकेंगी।
Created On :   27 Feb 2023 3:05 PM IST