- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- फल फूल रहा गांजा का कारोबार , ट्रेन...
फल फूल रहा गांजा का कारोबार , ट्रेन में पकड़ी गई खेप
डिजिटल डेस्क, सतना। ट्रेनों के जरिए मादक पदार्थो की तस्करी के मामले सामने आने के बाद राजकीय रेल पुलिस व रेल सुरक्षा बलों ने निगरानी बढ़ा दी है तो मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया है। इसी का नतीजा है कि एक पखवाड़े के भीतर दूसरी बार ट्रेन में गांजा लेकर सफर कर रहा बदमाश पकड़ में आ गया,जिसके कब्जे से 12 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उप थाना प्रभारी संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि मुखबिर ने दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस में प्रयागराज से एक युवक के गांजा लेकर सवार होने की सूचना दी थी,जिस पर स्टेशन में निगरानी बढ़़ा दी गई। शाम तकरीबन 4 बजे जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर आकर रुकी तो मुखबिर का इशारा मिलते ही पूरी टीम ने पीछे वाले जनरल डिब्बे पर धावा बोल कर सर्चिंग शुरु कर दी। कुछ देर की तलाशी के बाद ही शौचालय के पास एक लड़का संदिग्ध हालत में थैला लिए दिखा जो चुपके से नीचे उतरकर भागने की फिराक में था। उसके इरादो को भांपकर पुलिस कर्मियों ने फुर्ती दिखाते हुए घेर लिया और बैग की तलाशी ली, जिसमें पॉलीथिन के पैकेट में गांजा मिला। उक्त पैकेट का तौल कराया गया तो मादक पदार्थ का वजन 12 किलोग्राम निकला,जिसकी कीमत ब्लैक मार्केट में 1 लाख 10 हजार रुपए है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद नदीम पुत्र मोहम्मद अलीम 19 वर्र्ष निवासी पतुलकी सेनापुर थाना अंतु जिला प्रतापगढ़ बताते हुए यह कहकर बचने का प्रयास किया कि बैग के अंदर रखे सामान की जानकारी उसे नहीं थी। वह तो 5 हजार रुपए के बदले प्रयागराज से बैग को कटनी पहुंचाने जा रहा था।आरोपी के विरुद्ध 8/20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी कर न्यायालय में पेश किया गया। जीआरपी ने आरोपी के साथियों और रैकेट से जुड़े अन्य बदमाशों के संबंध में सुराग जुटाने के लिए पुलिस रिमांड मांगी है।
41 पौधे जब्त,आरोपी पकड़ाया
मादक पदार्थो की तस्करी,बिक्री और खेती के खिलाफ जिला पुलिस के द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत अब तक दर्जनो तस्कर व फुटकर ब्रिकेता पकड़े जा चुके हैं। कई थानों पर नशे की फसल को भी नष्ट किया गया है। इसी कड़ी में रात को जसो पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पहाड़ी निवासी मुन्नीलाल कोल पुत्र मनधारी 38 वर्ष की बगिया में छापा मारकर तलाशी ली तो गांजा के 41 पौधे लहराते मिले, जो डेढ़ से 2 माह पुराने हैं। मौके से पौधों को जब्त किया गया जिनका वजन डेढ़ किलोग्राम निकला। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके विरुद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कायमी कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्र्यवाही में थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी के साथ आरक्षक राहुल दुबे, नवीन चतुर्वेदी,मनीष सिंह, संजय यादव व भूपेन्द्र सिंह शामिल रहे।
बगीचे में नशे की गठरी के साथ युवक धराया
वहीं जैतवारा पुलिस ने मझगवां में छापा मारकर एक युवक को गांजा की सप्लाई करते पकड़ लिया। रविवार शाम को मुखबिर के जरिये टीआई हरीश दुबे को सूचना मिली की एक युवक मझगवां में व्यासन टोला के पास आम के बगीचे में गांजा की खेप लेकर खरीददार का इंतजार कर रहा है। लिहाजा उन्होंने एएसआई जीपी वर्मा को टीम के साथ रवाना कर दिया। तकरीबन 5 बजे मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया जिसकी पहचान किशोर राज पांडेय पुत्र कृष्णराज पांडेय 37 वर्ष निवासी रजरवार थाना कोटर के रुप में की गई। आरोपी के पास एक बोरी मिली जिसकी तलाशी लेने पर 2 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
Created On :   12 Aug 2019 1:53 PM IST