विद्युत विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

A big accident can happen due to the negligence of the electricity department
विद्युत विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा
भदोही विद्युत विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

डिजिटल डेस्क,भदोही। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण नगर के बंधवा मर्यादपट्टी मोहल्ले में स्थित एक मकान में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन इसके बावजूद भी विभाग द्वारा मकान के बारजे के अंदर से गए तार को अभी तक नहीं हटाया जा सका।
नगर के बधंवा मर्यादपट्टी मोहल्ले में स्थित कब्रिस्तान से सटा हुआ एक मकान के बारजे के ऊपर से विद्युत विभाग द्वारा एक मोटा बिजली का केबिल दौड़ा दिया गया है। उस तार के चलते वहां पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि मकान मालिक गुड्डू अंसारी ने विद्युत विभाग के आलाधिकारियों को पत्र देकर उस विद्युत तार को हटवाने की मांग की है। लेकिन इसके बावजूद भी विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक अंजान बने हुए हैं। अभी तक उस केबिल को वहां से हटवाया नहीं जा सका। शायद विभाग भी किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। अनहोनी होने के बाद ही विभाग जागेगा और उक्त तार को हटवाया जाएगा। 
जल्द से जल्द हटवा दिया जाएगा केबिल: जेई

विद्युत वितरण खंड प्रथम भदोही के अवर अभियंता हरिशंकर कुशवाहा से जब इस संबंध में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में है। जल्द से जल्द मकान के बारजे के ऊपर से गए विद्युत केबिल को हटवा दिया जाएगा। मामला संज्ञान में आने के बाद भी उसको हटवाने में देरी होने की बात समझ से परे है।
 

Created On :   5 July 2022 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story