- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- आवासीय छात्रावास से भाग निकले 4...
आवासीय छात्रावास से भाग निकले 4 छात्र
डिजिटल डेस्क,सतना। जिला शिक्षा विभाग के अंतर्गत शाला त्यागी बच्चों के लिए संचालित नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास जवाहर नगर से योगेंद्र सिंह पिता नरेन्द्र 14 वर्ष निवासी सरला नगर,थाना मैहर,प्रद्मुन वर्मा पिता अवधेश 13 साल गंजास,थाना रामनगर,सुनीत प्यासी पिता सुशील उम्र 13 वर्ष शिवराजपुर थाना सिंहपुर और ज्ञानू प्रजापति पिता संजय उम्र 13 वर्ष निवासी खोही थाना बरौंधा गुरुवार की रात लगभग 1 बजे बाथरूम के बगल की दीवार फांदकर भाग निकले,मगर उसी कमरे में सो रहे चौकीदार शुभम सिंह को भनक तक नहीं लगी। यहां पर वार्डन सुखेंद्र सिंह की ड्युटी है, मगर वे घर पर सो रहे थे।
आलमारी से 20 हजार रुपए भी ले गए
बच्चे अपने साथ छात्रावास की आलमारी में रखे चौकी दार के वेतन के 20 हजार रूपए भी ले गए। शुक्रवार सुबह चौकीदार से यह बात पता चलने पर डीपीसी विष्णु त्रिपाठी ने बच्चों के परिजनों को सूचना देने के साथ ही सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी, जिसके पुलिस की अलग अलग टीमें बच्चों की तलाश में जुट गईं।
रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में दिखे बच्चे
छात्रावास से लेकर रेलवे स्टेशन के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें बच्चों रात 2 रेलवे स्टेशन में प्रवेश करते देखा गया है।तब उनकी कोई खबर नहीं है,साथी बच्चों से पूछताछ में यह बात सामने आई की गायब छात्र कयी दिनों से भागकर मुंबई जाने की प्लानिंग कर रहे थे।उधर बच्चों के गायब होने की खबर लगते चारों के माता-पिता सतना पहुंच गए,सभी के अपने बच्चों की में बेहाल हैं।
Created On :   16 Sept 2022 4:41 PM IST