पंचायत चुनाव का दूसरा चरण: तीन विख में 4 लाख 20 हजार 893 मतदाता चुनेगें गांव की सरकार

4 lakh 20 thousand 893 voters will choose the government of the village in three villages
पंचायत चुनाव का दूसरा चरण: तीन विख में 4 लाख 20 हजार 893 मतदाता चुनेगें गांव की सरकार
बालाघाट पंचायत चुनाव का दूसरा चरण: तीन विख में 4 लाख 20 हजार 893 मतदाता चुनेगें गांव की सरकार

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। .पंचायत चुनाव का दूसरा चरण आज 1 जुलाई को जिले के तीन विकासखंडो लांजी, किरनापुर, कटंगी में संपन्न कराया जाएगा। तीनों ही विकासखंडो में कुल 4 लाख 20 हजार 893 मतदाता गांव की सरकार चुनेगेंं। जानकारी के अनुसार किरनापुर विकासखंड में 144316 मतदाता, लांजी विकासखंड में 143011 मतदाता और कटंगी में 133566 मतदाता हैं। लांजी, किरनापुर तथा कटंगी विकासखंड में कुल 1214 पंच, 231 सरपंच, 72 जनपद सदस्य और 9 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। 
तीनों विकासखंड वार ये है स्थिति 
तीनों विकासखंडों में मतदान के लिए कुल 723 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें लांजी के 240 मतदान केंद्रों पर 326 पंच, 72 सरपंच, 24 जनपद पंचायत सदस्य और 3 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान कराया जाएगा।इसी प्रकार किरनापुर विकासखंड के 244 मतदान केन्द्रों पर 469 पंच, 81 सरपंच, 24 जनपद पंचायत सदस्य एवं 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा। कटंगी के 239 मतदान केंद्रों पर 419 पंच, 78 सरपंच, 24 जनपद पंचायत सदस्य एवं 3 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान कराया जाएगा।
गंतव्य स्थानों पर पहुंचा दल
द्वितीय चरण में आज १ जुलाई को होने वाले मतदान के लिए गुरूवार ३० जून को मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों पर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण विकासखंड मुख्यालय से किया गया और वहां से उन्हें संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।  कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ ने ३० जून को किरनापुर एवं लांजी पहुंचकर मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण कार्य, उनकी भोजन व्यवस्था एवं रवाना होने के लिए वाहनों की व्यवस्था को देखा। इस दौरान उन्होंने मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ बसों से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना करवाया।
इधर, नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दो गांवों के मतदाताओं की लिए की बसों की व्यवस्था 
जिले के किरनापुर विकासखंड के दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित व आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की ग्राम पंचायत कसंगी के दो ग्रामों कोठियाटोला एवं मड़कामडई के मतदाताओं को मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन ने बसों की व्यवस्था की है। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने ३० जून को पोटियाटोला एवं मड़कामडई जाकर वहां के ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों की समस्या को सुनने समझने के बाद उन्हें मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए दो बसों का इंतजाम कर दिया गया है। ग्रामीण भी इस व्यवस्था से खुश है कि वे बसों से मतदान करने सुरक्षित कसंगी जा पायेंगें। 
पहाड़ी रास्ते चलना है तकलीफदेह
किरनापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत कसंगी में दो मतदान केन्द्र है। इनमें से एक मतदान केन्द्र में ४२४ एवं दूसरे मतदान केन्द्र में ४३० मतदाता है। ग्राम कसंगी के मतदान केन्द्र क्रमांक-४० में ग्राम कोठियाटोला के १२३ एवं मडकामडई के ६८ मतदाता है। इन्हें मतदान के लिए ग्राम कसंगी आना होता है। कसंगी और इन ग्रामों के बीच में पहाड होने के कारण गर्मियों के दिनों में दो पहिया वाहन से या पैदल आना जाना कर लिया जाता है। लेकिन वर्षा के दिनों में पहाड़ी रास्ते से आना-जाना नहीं हो पाता है। आज १ जुलाई २०२२ को इन ग्रामों के मतदाताओं को भी मतदान करना है और उन्हें लंबा चक्कर लगाकर कसंगी ना जाना पडे इसके लिए कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर इन ग्रामों के मतदाताओं के लिए दो बसों की व्यवस्था की गई है। यहां के मतदाताओं को लेकर लगभग ७० किलोमीटर की दूरी तय कर उन्हें कसंगी मतदान करने लेकर जायेगी।

Created On :   1 July 2022 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story