जिला पंचायत सदस्य के लिए 132 और पंच के लिए 7499 नामांकन दाखिल

132 nominations filed for Zilla Panchayat member and 7499 for Panch
जिला पंचायत सदस्य के लिए 132 और पंच के लिए 7499 नामांकन दाखिल
डबल नामांकन में दो फार्म रिजेक्ट जिला पंचायत सदस्य के लिए 132 और पंच के लिए 7499 नामांकन दाखिल

डिजिटल डेस्क, सिवनी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल होने के बाद मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों की जांच पड़ताल हुई। जिन लोगों ने एक ही सीट से दो फार्म जमा किए थे उसमें से एक-एक के फार्म रिजेक्ट कर दिए गए। सोमवार को जिले भर में जिला पंचायत सदस्य के लिए 134 और पंच के लिए 7499 नामांकन दाखिल हुए। नामांकन जांच की कार्रवाई में दिन भर सभी जनपदों, ग्राम पंचायतों के अलाव कलेक्ट्रेट परिसर में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ रही। हालांकि कहीं भी किसी प्रकार के विवाद की स्थिति नहीं बनी। प्रत्याशी दिन भर इसीलिए दफ्तरों में डटे रहे कि कहीं उनके फार्म किसी कारणवश रिजेक्ट न कर दिए जाएं। सबसे ज्यादा भीड़ सिवनी जनपद पंचायत में रही।

10 को स्थिति होगी स्पष्ट-

जानकारी के अनुसार नामांकन वापसी के लिए तिथि 10 जून रखी गई है। ऐसे में 10 जून की दोपहर के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि कितने लोग चुनावी मैदान में बचे हैं। कई गांव में तो स्थिति यह है कि नामांकन उठाने के लिए जोर आजमाइश तो कोई मान मुनव्वल में लगे हैं। सबसे ज्यादा टसल सरपंच चुनाव को लेकर है। हर पंचायत में सरपंच के लिए पांच से छह नामांकन दाखिल हुए हैं। ऐेसे में पूर्व सरपंच रह चुके प्रत्याशी भी सबसे ज्यादा जोर लगा रहे हैं कि उनके सामने कोई प्रत्याशी न रहे या एक ही प्रत्याशी रहे।

जनपद - पुरूष - महिला - कुल
सिवनी जस 50 42 92
सरपंच 267 237 504
पंच 1161 949 2110 
बरघाट जस 37 50 87
सरपंच 152 173 325
पंच 769 967 1736
धनौरा जस 10 6 16
सरपंच 38 28 66
पंच 104 108 212
घंसौर जस 3 4 7
सरपंच 6 4 10
पंच 30 18 48
लखनादौन जस 51 59 110
सरपंच 98 102 200
पंच 416 354 770
केवलारी जस 38 31 69
सरपंच 126 132 258
पंच 661 732 1393
छपारा जस 0 1 1
सरपंच 1 3 4
पंच 18 7 25
कुरई जस 37 32 69
सरपंच 110 122 232
पंच 584 646 1230

Created On :   8 Jun 2022 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story