अंतिम चरण: 57 सीटों पर डाले जाएंगे वोट, समाप्ति की ओर है विश्व की सबसे लंबी चुनाव प्रक्रिया

57 सीटों पर डाले जाएंगे वोट, समाप्ति की ओर है विश्व की सबसे लंबी चुनाव प्रक्रिया
  • सातवें और अंतिम चरण के लिए शनिवार को मतदान
  • मोदी सहित 904 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए शनिवार को मतदान होगा। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और अनुप्रिया पटेल सहित 904 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। कल उत्तरप्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, पंजाब, ओडिशा और केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की कुल 57 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा की शेष 42 सीटों के लिए भी मतदान होगा।

चुनाव आयोग ने अंतिम चरण के लिए कल होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। कल 10.06 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमे 5.24 करोड़ पुरूष, 4.82 करोड़ महिला और 3574 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि कल पिछले 19 अप्रैल से शुरू हुई दुनिया की सबसे लंबी मैराथन चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। इसके पहले लोकसभा की 486 सीटों के लिए 6 चरणों में मतदान हो चुका है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

Created On :   31 May 2024 2:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story