सकारात्मक बदलाव का आह्वान: समाज में करुणा की भावना जागृत करना है समय की मांग- सत्यार्थी
- युवा शिखर सम्मेलन -2023 में बोल रहे थे कैलाश सत्यार्थी
- समाज में करुणा की भावना जागृत करना है समय की मांग
डिजिटल डेस्क, विराट नगर (जयपुर). नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी ने दुनिया भर में परोपकार की भावना को जागृत करने के लिए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में बात हमेशा से होती आई है, लेकिन दुनियाभर में उठ रहे इन सामाजिक मुद्दों और अलगाव के कारण यह एक आवश्यकता बन गई है। सत्यार्थी ने यह बात यहां सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन (एसएमजीसी) द्वारा आयोजित पहले युवा शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कही। सम्मेलन का विषय 'विश्व बंधुत्व और करुणा' था। उन्होंने कहा कि पहली बार समाज में करुणा की भावना को जागृत करने के लिए आज एक छत के नीचे 500 - 600 युवा यहां एकत्रित हुए हैं। आज यहां जो लोग एकत्र हुए हैं वे करुणा के इस इतिहासिक वैश्विक आंदोलन का हिस्सा हैं।
नोबल शांति पुरस्कार विजेता गॉबी का भी हुआ संबोधन
लाइबेरिया की 2011 की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता, लेमाह गॉबी ने कम्पैशन पर अपने अनुभव साझा किए। उन्होनें बताया कि कैसे एक पूर्व बाल सैनिक ने उन्हें न्याय पाने के लिए एक शांतिपूर्ण और दयालुता का रास्ता दिखाया, जब उनका गांव नष्ट हो गया था। जायद अवार्ड फॉर ह्यूमन फ्रेटरनिटी के महासचिव न्यायाधीश मोहम्मद अब्देलसलाम ने ह्यूमन फ्रेटरनिटी और कम्पैशन के बीच एक संबंध स्थापित करने की आवश्यकता बताई।
खीरी बनेगा पहला चाइल्ड एंड वूमेन फ्रेंडली जिला
पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि उत्तरप्रदेश का खीरी लखीमपुर जिला देश का पहला चाइल्ड एंड वूमेन फ्रेंडली जिला बनने जा रहा है। शहीद भगत सिंह सेवा दल के संस्थापक पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई चीज नहीं है।
Created On :   2 Oct 2023 1:45 PM IST