कीर्तिमान: रेल मंत्री वैष्णव ने कहा - रेलवे ने एक साल में 5,125 किलोमीटर ट्रैक बिछाया
- रेलवे ने रेल पटरियों को बिछाने में नया कीर्तिमान कायम किया
- एक साल में 5,125 किलोमीटर ट्रैक बिछाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेलवे ने रेल पटरियों को बिछाने में नया कीर्तिमान कायम किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे ने 1 अप्रैल 2023 से 14 मार्च 2024 तक 5125 किलोमीटर ट्रैक बिछाया है। रेल मंत्री ने शुक्रवार को यहां मीडिया से कहा कि वर्ष 2023-24 में प्रतिदिन करीब 15 किलोमीटर लाइन बिछायी गई है।
केवल एक साल में ही 5125 किलोमीटर ट्रैक बिछाया है, जो स्विट्जरलैंड के रेलवे नेटवर्क जितना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के पहले कांग्रेस के कार्यकाल में रेल पटरियों को बिछाने की गति 4 किलोमीटर प्रतिदिन थी। वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने यात्रियों की संख्या में वृद्धि की है और माल ढुलाई का आंकडा भी 150 करोड़ टन से पार हो गया है।
वित्त वर्ष 2023-24 में भारतीय रेल का कुल व्यय 2.26 लाख करोड़ रुपए है। रेल मंत्रालय ने कहा, “वित्तीय वर्ष 2023-24 में माल ढुलाई व्यवसाय, कुल राजस्व, ट्रैक बिछाने के मामले में भारतीय रेल इतिहास में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करने की राह पर है।”
2023-24 के दौरान भारतीय रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 648 करोड़ है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के आंकड़ों की तुलना में 52 करोड़ अधिक है। पिछले साल यात्रियों की कुल संख्या 596 करोड़ थी। भारतीय रेलवे ने चालू वित्त वर्ष में 15 मार्च तक 5100 किमी नई पटरियां भी बिछाई हैं, जो प्रतिदिन औसतन 14 किमी से अधिक है।
Created On :   15 March 2024 8:26 PM IST