सीआईटीआईआईएस 2.0 की शुरूआत: पुरी ने कहा- 2014 के बाद से शहरी योजनाओं पर खर्च में काफी इजाफा हुआ है
- 014 के बाद से शहरी योजनाओं पर खर्च में काफी इजाफा
- सीआईटीआईआईएस 2.0’ की शुरूआत हुई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार देश में शहरीकरण क्षेत्र की वृद्धि और विकास दर पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से शहरी विकास में कुल निवेश 2004 और 2014 के बीच 10 साल की अवधि की तुलना में 10 गुना बढ़कर 18 लाख करोड़ से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारे शहरों में कचरा प्रबंधन की मूल्य श्रृंखला को नवाचार सक्षम बनाने के कार्य में ‘सीआईटीआईआईएस 2.0’ स्मार्ट सिटीज मिशन का स्थान लेगा और स्वच्छ भारत मिशन के साथ जुड़ जाएगा।
‘सीआईटीआईआईएस 2.0’ की शुरूआत के अवसर पर श्री पुरी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य जैविक कचरे से जैव-ईंधन बनाने के लिए गोबर धन मिशन के साथ जुड़ना भी है। उन्होंने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आने वाले सभी 100 स्मार्ट शहरों से आग्रह किया कि वे इस चुनौती के लिए अपने आवेदन करें। इसके लिए उन्हें आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय का पूर्ण समर्थन व मार्गदर्शन मिलेगा। बता दें कि 31 मई 2023 को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ‘सीआईटीआईआईएस 2.0’ को मंजूरी दी गई थी। आज हरदीप पुरी ने ‘सीआईटीआईआईएस 2.0’ चैलेंज की शुरूआत की। उन्होंने ‘सीआईटीआईआईएस 1.0’ की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला जिसमें 1,000 से अधिक नए इलेक्ट्रिक वाहनों की शुरूआत , 100 किलोमीटर से अधिक गैर मोटर चालित परिवहन गलियारों का विकास, 750 एकड़ से अधिक हरे खुले स्थानों का निर्माण और 51 स्वास्थ्य सुविधाओं का संचालन शामिल है। उन्होंने कहा कि
Created On :   16 Nov 2023 8:29 PM IST