New Delhi News: एनएचआरसी अध्यक्ष की नियुक्ति पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, आम सहमति की अनदेखी हुई

एनएचआरसी अध्यक्ष की नियुक्ति पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, आम सहमति की अनदेखी हुई
  • नियुक्ति में परामर्श और आम सहमति की अनदेखी हुई
  • एनएचआरसी अध्यक्ष की नियुक्ति पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

New Delhi News. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष और सदस्यों के चयन पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस के दोनों नेताओं ने कहा कि एनएचआरसी का अध्यक्ष नियुक्त करने संबंधी चयन की प्रक्रिया मौलिक रूप से गलत थी। यह पूर्व निर्धारित था। उन्होंने कहा कि नियुक्ति को लेकर परामर्श और आम सहमति की अनदेखी की गई। बता दें कि मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम को एनएचआरसी का अध्यक्ष और प्रियंक कानूनगो और जस्टिस डॉ विद्युत रंजन सारंगी को आयोग का सदस्य नियुक्त किया है।

एनएचआरसी के अध्यक्ष और सदस्यों के चयन के लिए गत 18 दिसंबर को संसद भवन में उच्च अधिकार प्राप्त समिति की बैठक हुई थी। इसमें राहुल गांधी और खड़गे ने डिसेंट नोट देते हुए कहा था कि एनएचआरसी अध्यक्ष की नियुक्ति करते समय धर्म, क्षेत्र और जाति के संतुलन का ध्यान में नहीं रखा गया। इस तरह की चुनाव प्रक्रिया से सरकार के उदासीन रवैये का पता चलता है। बता दें कि जस्टिस रामासुब्रमण्यम की नियुक्ति से पहले एनएचआरसी का अध्यक्ष पद खाली था। अध्यक्ष के रूप में जस्टिस अरूण कुमार मिश्रा का कार्यकाल एक जून को पूरा हो गया था।

Created On :   24 Dec 2024 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story