ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स: आयुर्वेदिक गैस्ट्रोएन्ट्रलॉजी का ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स 1 जून से

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा स्थित कैनेडियन कॉलेज ऑफ आयुर्वेदा एंड योगा तथा पारूल यूनिवर्सिटी ने 1 जून 2025 से अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सकों के लिए आयुर्वेदिक गैस्ट्रोएन्ट्रलॉजी का ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की घोषणा की है। इसका ऐलान यहां पारुल इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदा के डीन एंड प्रिंसिपल, प्रो. डॉ. हेमंत डी. तोशिखाने ने किया।
डॉ. हेमंत ने बताया कि पारुल यूनिवर्सिटी तथा कैनेडियन कॉलेज ऑफ आयुर्वेद ने मिलकर यह कोर्स तैयार किया है। इस कोर्स में पेट की जटिल बीमारियां जैसे अल्सररेटिव कोलाइटिस, क्रोहन डिजीज़, गैस्ट्राइटिस, पेप्टिक अल्सर, सीलिएक डिजीज़, इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम, क्रोनिक कॉन्सटिपेशन, फैटी लिवर, सिरोसिस ऑफ लिवर आदि रोगों के प्रामाणिक आयुर्वेदिक इलाज विधि की पूरी जानकारी व ट्रेनिंग दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि अमेरिका, कनाडा, लंदन, यूरोप तथा एशिया के देशों में रहने वाले आयुर्वेदिक ग्रैजुएट्स, मेडिकल एक्सपर्ट्स तथा नैचुरोपैथ्स को आयुर्वेदिक गैस्ट्रोएन्ट्रलॉजी की ट्रेनिंग से बहुत लाभ मिलेगा तथा आयुर्वेदिक चिकित्सकों को विश्व स्तर पर रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। आयुर्वेदिक गैस्ट्रोएन्ट्रलॉजी के ऑनलाइन कोर्स की जानकारी पारुल इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदा के पोर्टल पर उपलब्ध है।
Created On :   2 April 2025 2:49 PM IST