New Delhi News: तेजस्वी ने की खड़गे-राहुल से मुलाकात, सीएम के चेहरे और सीट बंटवारे पर हुई बात

तेजस्वी ने की खड़गे-राहुल से मुलाकात, सीएम के चेहरे और सीट बंटवारे पर हुई बात
  • खड़गे 19-20 अप्रैल को कर सकते हैं बिहार का दौरा
  • 17 अप्रैल को पटना में होगी दूसरी बैठक

New Delhi News. बिहार में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा नीत राजग जहां राज्य को रैलियों और सभाओं के माध्यम से मथने की तैयारी में है। वहीं, कांग्रेस और राजद भी अपनी रणनीति को धार देने में जुट गए हैं। मंगलवार को राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात हुई। खड़गे के आवास पर हुई इस मुलाकात में दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे से लेकर मुख्यमंत्री पद का चेहरा और चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा की गई। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने पर सैद्धांतिक तौर पर सहमति दे दी है, लेकिन इस पर औपचारिक मुहर नहीं लगाई है। कांग्रेस ने यह भी सलाह दी कि राजद को भी फिलहाल मुख्यमंत्री के चेहरे पर मौन साधे रखना चाहिए, जिससे कि सत्तारूढ़ राजग को तेजस्वी यादव के नाम पर हमला करने का मौका न मिल सके। यही वजह है कि तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के साथ उनकी सकारात्मक चर्चा हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस-राजद की अगली बैठक 17 अप्रैल को पटना में होगी। इस बैठक में चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।

सीटों का बंटवारा बड़ी चुनौती

बिहार में राजद-कांग्रेस और वाम दलों के गठबंधन की सबसे बड़ी चुनौती सीटों का बंटवारा है। वर्ष 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ी थी, लेकिन 19 सीटों पर ही उसे जीत हासिल हुई। इस चुनाव में वह 70 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाहती है, राजद खुद 150 सीटों से कम पर बात नहीं करना चाहती। वामदल भी पिछले चुनाव की तुलना में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का ख्वाब संजोए हुए हैं। इस बीच, इ राजग से नाता तोड़ने के अगले दिन ही रालोजपा प्रमुख पशुपति पारस ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मुलाकात की है। माना जा रहा कि गठबंधन में शामिल होने के औपचारिक ऐलान के बाद रालोजपा भी कुछ सीटों पर दावा करेगी।

खड़गे का बिहार दौरा तय, बक्सर में होगी बड़ी जनसभा

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, बैठक में यह भी तय हुआ कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 19-20 अप्रैल को बिहार के दौरे पर जाएंगे। बक्सर में उनकी एक बड़ी जनसभा के आयोजन का भी प्रस्ताव है। इस सभा में तेजस्वी यादव, कांग्रेस और वाम दलों के वरिष्ठ नेता भी शामिल हो सकते हैं। इस रैली के जरिए विपक्ष अपना शक्ति प्रदर्शन करेगा।

Created On :   15 April 2025 8:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story