New Delhi News: महाराष्ट्र के आकांक्षी जिलों को अब तक 100 करोड़ की धनराशि आवंटित

- गडचिरोली, नंदुरबार, उस्मानाबाद और वाशिम आकांक्षी जिला कार्यक्रम में शामिल
- महाराष्ट्र के आकांक्षी जिलों को अब तक 100 करोड़ की धनराशि आवंटित
New Delhi News. महाराष्ट्र में आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) के तहत शामिल 4 जिलों को अब तक तकरीबन 100 करोड़ की धनराशि आवंटित की जा चुकी है। राज्य का गढ़चिरौली, नंदुरबार, उस्मानाबाद और वाशिम जिला एडीपी में शामिल हैं। केंद्रीय योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को लोकसभा में शिवसेना (उद्धव) सांसद ओम प्रकाश राजे निंबालकर और संजय जाधव के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एडीपी के तहत कार्य निष्पादन के आधार पर गढ़चिरौली जिले को 11.07 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। नंदुरबार को 32.03 करोड़, उस्मानाबाद को 24.39 करोड़ और वाशिम जिले को 30.39 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एडीपी स्वास्थ्य और पोषण, स्कूली शिक्षा व बुनियादी ढांचे और कृषि तथा जल संसाधन व वित्तीय समावेशन, कौशल विकास के महत्वपूर्ण क्षेत्रों के तहत 49 प्रमुख कार्य निष्पादन संकेतकों ती निगरानी करता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिला स्तर पर मौजूदा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करना है। कार्यक्रम में शामिल संस्थाओं में केंद्र, राज्य सरकार और जिला प्रशासन शामिल है।
क्या है आकांक्षी जिला कार्यक्रम
आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) नीति आयोग द्वारा भारत के सबसे पिछड़े 112 जिलों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार लाने के लिए शुरू की गई एक प्रमुख पहल है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में सुधार करना है। इस कार्यक्रम की शुरुआत जनवरी 2018 में हुई थी।
Created On :   19 March 2025 7:10 PM IST