New Delhi News: रिजिजू ने कहा - सड़कें केवल यात्रा का साधन नहीं, बल्कि जीवन का आधार हैं

- कार रैली में 50 से अधिक सांसदों, नौकरशाहों ने की शिरकत
- सड़कें केवल यात्रा का साधन नहीं, बल्कि जीवन का आधार हैं
- मानवीय भूल से होते हैं 80% हादसे
New Delhi News. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सड़कें केवल यात्रा का साधन नहीं, बल्कि जीवन का आधार हैं। हमें इन्हें सुरक्षित बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा। उन्होंने यह बात सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जेके टायर-कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 9वीं कार रैली को रवाना करने से पहले कही। उन्होंने कहा कि यह रैली सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक उत्कृष्ट प्रयास है।
इस प्रतिष्ठित आयोजन में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर, निशिकांत दुबे समेत 50 से अधिक सांसदों, नौकरशाहों, सशस्त्र बल अधिकारियों और मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर किरेन रिजिजू के साथ केद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मानवीय भूल से होते हैं 80% हादसे
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव एवं सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यह रैली केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि सुरक्षित भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि 80% हादसे मानवीय भूल से होते हैं, जिनमें 71.2% तेज़ रफ्तार के कारण होते हैं। बता दें कि 2022 में भारत में 4.61 लाख सड़क दुर्घटनाएँ, 1.68 लाख मौतें और 4.43 लाख घायल हुए। GDP का 3-5% तक का नुकसान हुआ। इसका समापन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा विजेताओं के सम्मान समारोह के साथ हुआ।
जेके टायर के मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुमान सिंघानिया ने कहा, "जेके टायर-सीसीआई रैली सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता का उदाहरण है। सड़क सुरक्षा का मतलब सिर्फ नियमों का पालन करना नहीं है - इसका मतलब है जीवन बचाना।
Created On :   23 March 2025 10:05 PM IST