New Delhi News: संसद की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, 16 विधेयक पारित किए गए

- लोकसभा में 16 विधेयक पारित किए गए
- 3 अप्रैल को लोक महत्व के रिकॉर्ड 202 मामले उठाए गए
- लोकसभा की उत्पादकता 118 प्रतिशत तो राज्यसभा की रही 119 प्रतिशत
New Delhi News. संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। सत्र के दौरान लोकसभा की कार्य उत्पादकता 118 प्रतिशत रही तो राज्यसभा की उत्पादकता 119 प्रतिशत रही। लोकसभा स्थगित करने की घोषणा करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि बजट सत्र के दौरान कुल 26 बैठकें हुईं, जो लगभग 160 घंटे 48 मिनट तक चली। संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पिछले 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के साथ शुरू हुई थी। बिरला ने बताया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 17 घंटे 23 मिनट तक चर्चा चली और इस चर्चा में 173 सदस्यों ने हिस्सा लिया। इसी प्रकार केन्द्रीय बजट 2025-26 पर हुई चर्चा 16 घंटे 13 मिनट चली, जिसमें 169 सदस्यों ने अपने विचार रखे। लोकसभा में इस दौरान 16 विधेयक पारित किए गए। लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि सत्र के दौरान 134 तारांकित प्रश्नों के मौखिक उत्तर िदए गए और शून्यकाल के दौरान सदस्यों ने लोक महत्व के कुल 691 मामले उठाए। दिलचस्प यह कि 3 अप्रैल 2025 को लोक महत्व के 202 मामले उठाए गए, जो अभी तक किसी भी लोकसभा में एक दिन मं शून्यकाल के दौरान उठाए जाने वाले लोक महत्व के मामलों की रिकॉर्ड संख्या है। इस दौरान नियम 377 के तहत कुल 566 मामले उठाए गए।
3 अप्रैल को हुई सदन की सबसे लंबी बैठक
केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने संसद के बजट सत्र को काफी उत्पादक बताया। उन्होंने कहा कि कल हमने राज्यसभा में एक महत्वूर्ण उपलब्धि हासिल की है, हमने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि सदन की अब तक की सबसे लंबी बैठक गुरूवार को हुई। यह 3 अप्रैल को सुबह 11 बजे शुरू हुई और 4 अप्रैल को सुबह 4:02 बजे तक चली। रिजीजू ने बताया कि राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिए आवंटित 15 घंटे के मुकाबले 21 घंटे 46 मिनट तक चर्चा हुई और इसमें 73 सदस्यों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि राज्यसभा में सामान्य बजट पर कुल 17 घंटे 56 मिनट चर्चा हुई और इसमें 89 माननीयों ने हिस्सा लिया।
Created On :   4 April 2025 7:28 PM IST