New Delhi News: आयुर्वेद को वैश्विक स्वास्थ्य घटक के रूप में बढ़ावा दे रही सरकार - जाधव

- केंद्र सरकार आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही
- आयुर्वेद को वैश्विक स्वास्थ्य घटक के रूप में बढ़ावा दे रही सरकार
New Delhi News. केंद्र सरकार आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस क्रम में आयुर्वेद को वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल पद्धतियों के एक प्रमुख घटक के रूप में बढ़ावा देने के लिए आयुर्वेद शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (आईटीआरए) एक अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद अध्ययन केंद्र (आईसीएएस) संचालित कर रहा है। केन्द्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि उनके मंत्रालय ने आईटीआरए जामनगर और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई), नई दिल्ली व केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस) नई दिल्ली के अंतर्गत एक इकाई राष्ट्रीय भारतीय आयुर्विज्ञान संपदा संस्थान (एनआईआईएमएच) हैदराबाद में पारंपरिक चिकित्सा के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सहयोगी केंद्र के लिए पहल की है। जाधव ने बताया कि मंत्रालय आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति सहित आयुष चिकित्सा पद्धतियों के बारे में जागरूकता करने के लिए आयुष में सूचना एवं शिक्षा और संचार (आईईसी) को बढ़ावा देने की केंद्रीय क्षेत्र योजना कार्यान्वित करता है। इसका उद्देश्य देश भर में आबादी के सभी वर्गों तक पहुंचना है।
Created On :   31 March 2025 9:35 PM IST