New Delhi News: फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया में दिखी शिक्षा और खाद्य उत्पादों की झलक

फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया में दिखी शिक्षा और खाद्य उत्पादों की झलक
  • 'ऑस्ट्रेलिया फूड मंडप’ रहा आकर्षण का केंद्र
  • शिक्षा और बढ़िया खान-पान का गंतव्य के रूप में उभर रहा ऑस्ट्रेलिया

New Delhi News. ऑस्ट्रेलियाई व्यापार और निवेश आयोग (ऑस्ट्रेड) ने राजधानी दिल्ली में ‘फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ के दूसरे चरण का आयोजन किया। इस प्रदर्शनी में भारतीय छात्रों और अभिभावकों को ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद करने और उनकी शैक्षणिक व करियर योजनाओं के अनुरूप पाठ्यक्रमों की जानकारी लेने का अवसर मिला। कार्यक्रम के अंतर्गत कई मास्टरक्लास भी आयोजित की गईं, जिनमें मर्डोक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर किन इंग चिन, शिक्षा सलाहकार सुजाता छाबड़ा और यूनिवर्सिटी ऑफ मेलबर्न की पूर्व छात्रा श्रुति चंद्रा शामिल थीं। इस अवसर पर ऑस्ट्रेड के दक्षिण एशिया के व्यापार और निवेश आयुक्त विक सिंह ने कहा, “हम फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के दूसरे चरण की मेजबानी कर उत्साहित हैं। हमारा उद्देश्य इस आयोजन के माध्यम से जागरूकता बढ़ाना और भारतीय छात्रों, परिवारों और भोजन के शौकीनों के लिए ऑस्ट्रेलिया को टॉप क्लास शिक्षा और बढ़िया खान-पान के लिए एक प्रमुख डेस्टिनेशन के रूप में जानने के नए अवसर प्रदान करना है।”

'ऑस्ट्रेलिया फूड मंडप’ रहा आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम में ‘ऑस्ट्रेलिया फूड मंडप’ भी आकर्षण का केंद्र रहा, जहां शहद, न्यूट्रिशन बार, सॉस, चीज़, पास्ता, सीफूड और भेड़ के मांस जैसे प्रीमियम खाद्य उत्पादों को पेश किया गया। इस अवसर पर ऑस्ट्रेड ने जियो मार्ट और दिल्ली की रिटेल कंपनी फूड स्क्वेयर के साथ साझेदारी की।

Created On :   23 March 2025 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story