New Delhi News: ड्रग कारोबार के खिलाफ अभियान जारी है, शाह ने कहा - बड़े नार्को-नेटवर्क का हुआ भंडाफोड़

- दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े नार्को-नेटवर्क का किया भंडाफोड़
- ड्रग कारोबार के खिलाफ हमारा अभियान जारी
New Delhi News . केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि ड्रग कारोबार के खिलाफ हमारा अभियान निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत दिल्ली-एनसीआर में एक बड़े नार्को-नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया। उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और दिल्ली पुलिस ने गिरोह को दबोचते हुए 27.4 करोड़ रूपये मूल्य के मेथमफेटामाइन, एमडीएमए और कोकीन बरामद किए और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले मेथमफेटामाइन की लेनदेन की सूचना मिलने पर एनसीबी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त टीम ने संदिग्धों पर नजर रखी। टीम ने एक संदिग्ध वाहन को रोका, जिसमें लगभग पांच किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाला क्रिस्टल मेथमफेटामाइन बरामद हुआ। इसकी अनुमानित कीमत 10.2 करोड़ रूपये है। वाहन में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें चार अफ्रीकी नागरिक शामिल हैं, जो नाइजीरिया के एक प्रभावशाली परिवार से संबंधित हैं। जांच में पता चला कि यह गिरोह अफ्रीकी युवाओं को नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल होने में मदद करता था और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और पंजाब के प्रमुख निजी विश्वविद्यालयों में दाखिला के लिए स्टूडेंट वीजा प्राप्त करने में मदद करता था। वीजा केवल भारत में रहने का एक माध्यम था, जबकि वे ड्रग्स की आपूर्ति और क्रिप्टो करेंसी के जरिए धन हासिल करने में सक्रिय रूप से लगे हुए थे। इनकी निशानदेही पर और करोड़ों रूपये की प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई है।
Created On :   31 March 2025 9:52 PM IST