राज्यसभा: जानिए - तृणमूल सांसद को आखिर क्यों दोबारा दिलानी पड़ी थी सदस्यता की शपथ

जानिए - तृणमूल सांसद को आखिर क्यों दोबारा दिलानी पड़ी थी सदस्यता की शपथ
  • 10 नवनिर्वाचित सदस्यों को सदस्यता की शपथ दिलाई
  • तृणमूल कांग्रेस की ममता ठाकुर भी थीं
  • दो बार शपथ दिलानी पड़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को राज्यसभा के 10 नवनिर्वाचित सदस्यों को सदस्यता की शपथ दिलाई। इनमें तृणमूल कांग्रेस की ममता ठाकुर भी थीं, जिन्हें दो बार शपथ दिलानी पड़ी। दरअसल ममता ठाकुर ने शपथ लेने के दौरान भगवान का नाम लेने की बजाए अपने देवता का नाम ले लिया था, जो संविधान के अनुच्छेद-99 का उल्लंघन था।

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि संसद में शपथ का एक निर्धारित प्रारूप है। ममता ठाकुर ने शपथ के दौरान व्यक्तिगत पसंद के अनुसार प्रारूप में बदलाव कर ‘गॉड’ की जगह पर ‘गुरू चांद ठाकुर’ शब्द का इस्तेमाल किया। यह संविधान की धारा-99 के तहत तय शपथ पत्र की खुली अवमानना थी।

इसलिए सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें फिर से शपथ लेने को कहा, जिसका उन्होंने पालन किया। इसके पहले निर्दलीय राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने भी शपथ लेने के दौरान चूक की थी और उन्हें भी दोबारा सदस्यता की शपथ लेनी पड़ी थी।



Created On :   11 April 2024 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story