लक्ष्य: गिद्धों की लुप्तप्राय प्रजातियों की संख्या बढ़ाने में हरियाणा आगे

गिद्धों की लुप्तप्राय प्रजातियों की संख्या बढ़ाने में हरियाणा आगे
  • गिद्धों की लुप्तप्राय प्रजाति
  • संख्या बढ़ाने की जुगत
  • संख्या बढ़ाने में हरियाणा अव्वल
  • बीएनएचएस के निदेशक रिठे ने सीएम खट्टर को दी बधाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (बीएनएचएस) के निदेशक किशोर रिठे ने हरियाणा के पिंजौर में देश के पहले जटायु संरक्षण प्रजनन केंद्र (जेसीबीसी) की स्थापना करके गिद्ध संरक्षण में अग्रणी होने के लिए और देश में तेजी से लुप्तप्राय हो रही तीन जिप्सी प्रजातियों-ओरिएंटल व्हाइट-बैक गिद्ध, लॉन्ग-बिल्ड और स्लेंडर-बिल्ड गिद्धों की अधिकतम संख्या बढ़ाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री खट्टर ने शनिवार को चंडीगढ़ में अपने आवास पर राज्य वन्यजीव बोर्ड की बैठक बुलाई थी। बैठक में निदेशक रिठे भी मौजूद थे। इस दौरान रिठे ने जेसीबीसी चलाने के लिए केंद्र सरकार से मिल रहे धनराशि की कमी का मुद्दा साझा किया और बताया कि बीएनएचएस ने अपने कोष से 2021-22 के दौरान 1.63 करोड़ रुपये खर्च किए। यह जानने के बाद मुख्यमंत्री ने तुरंत वन विभाग को इन निधियों को जारी करने का आदेश दिया। रिठे के मुताबिक मुख्यमंत्री ने वन विभाग को जेसीबीसी पिंजौर में जटायु को खिलाने की जिम्मेदारी स्वीकार करने का भी निर्देश दिया, जिसके लिए बोर्ड ने मुख्यमंत्री के फैसले की सराहना की। बैठक में हरियाणा वन विभाग और अन्य राज्य एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने भी भाग लिया।

Created On :   1 Oct 2023 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story