सुविधाएं: कोहरे की अवधि में उड़ानों की आवाजाही 22 प्रतिशत बढ़ी - सिंधिया

कोहरे की अवधि में उड़ानों की आवाजाही 22 प्रतिशत बढ़ी - सिंधिया
  • उड़ानों की आवाजाही बढ़ी
  • कोहरे की अवधि में भी बढ़ोतरी
  • 2022-23 में कोहरे के चलते रद्द हुई सिर्फ 0.05 प्रतिशत उड़ानें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मंत्रालय, डीजीसीए और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की सक्रियता के चलते कोहरे की अवधि के दौरान भी पिछले दो वर्षों में हवाई जहाजों की आवाजाही में 22 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में कुल 1,36,374 विमानों की आवाजाही में से 124 उड़ानें रद्द की गई थीं। इस तरह विमानों के रद्द करने की दर 0.09 प्रतिशत थी।

सिंधिया ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की सलाहकार समिति की यहां हुई बैठक में सदस्यों को बताया कि वर्ष 2022-23 में कुल 1,66,927 विमानों की आवाजाही में से रद्द होने वाली उड़ानें कम होकर 86 रह गईं। मतलब इस वर्ष विमानों के रद्द होने की दर सिर्फ 0.05 प्रतिशत रही। इसी प्रकार वर्ष 2021-22 में कोहरे का सामना करने वाले आठ मुख्य हवाईअड्डों से 58 उड़ानों का मार्ग बदला गया, जिनकी संख्या 2022-23 में घटकर सिर्फ 14 रह गई। बता दें कि सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण 1,000 मीटर से नीचे खराब दृश्यता पैदा हो जाती है।

Created On :   13 Oct 2023 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story