चुनाव आयोग: विवाह मुहूर्त के कारण राजस्थान में बदल गई चुनाव की तारीख

विवाह मुहूर्त के कारण राजस्थान में बदल गई चुनाव की तारीख
  • 23 की जगह 25 नवंबर को होगा मतदान
  • मिजोरम में भी उठी मतगणना की तारीख बदलने की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को दो दिन और प्रचार करने का मौका मिल गया है। चुनाव आयोग ने राजस्थान चुनाव की तारीख में बदलाव किया है। अब यहां 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग से विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने मतदान के दिन विवाह की तारीख सहित अन्य मुद्दों को उठाया था। इसके मद्देनजर चुनाव आयोग को मतदान की तारीख में तब्दीली करनी पड़ी।

बता दें कि चुनाव आयोग ने राजस्थान में पहले 23 नवंबर को मतदान का ऐलान किया था, लेकिन 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी है और शादी-विवाह के लिए इसे शुभ मुहूर्त माना जाता है। रिपोर्ट की मानें तो राजस्थान में इसी दिन करीब 50 हजार शादियां होंगी। चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा है कि राजस्थान में विधानसभा के लिए मतदान की तारीख 23 नवंबर तय करने के बाद शादी की तारीख के मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों की ओर से मतदान की तारीख में बदलाव के लिए विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म में मुद्दे उठाए गए थे। शादी के कार्यक्रम के कारण व्यापार से लेकर शादी से जुड़े लोगों के व्यस्त रहने की संभावना है जिससे मतदान के प्रतिशत में भारी गिरावट हो सकती है। इन कारकों की वजह से आयोग ने चुनाव की तारीख में बदलाव का निर्णय किया है।

मिजोरम में भी उठी मतगणना की तारीख बदलने की मांग

राजस्थान में मतदान की तारीख बदले जाने के बाद मिजोरम में भी मतगणना की तारीख बदलने की मांग जोर पकड़ने लगी है। कांग्रेस और मिजोरम के स्थानीय दलों ने केंद्रीय चुनाव आयोग से मतगणना की तारीख बदलने की मांग की है। आयोग ने मिजोरम सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तारीख 3 दिसंबर तय की है, लेकिन कांग्रेस और मिजोरम के स्थानीय दलों का कहना है कि 3 दिसंबर को रविवार है और इस दिन मिजोरम में सभी लोग चर्च में जाते हैं। यहां पूरा ईसाई समुदाय रविवार को मतगणना के पक्ष में नहीं होगा।

Created On :   11 Oct 2023 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story