कांग्रेस में दो सुर: जाति जनगणना पर सिंघवी के विचार से कांग्रेस ने किया किनारा

जाति जनगणना पर सिंघवी के विचार से कांग्रेस ने किया किनारा
  • सिंघवी का ट्वीट उनका निजी विचार
  • जाति जनगणना पर सिंघवी के विचार से कांग्रेस ने किया किनारा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. बिहार में जाति आधारित जनगणना की घोषणा के बाद ‘जितनी आबादी, उतना हक’ वाली टिप्पणी पर जारी बहस के बीच कांग्रेस में ही दो सुर सामने आए हैं। इस बहस को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इससे ‘बहुसंख्यकवाद’ को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सिंघवी के ट्वीट को उनका निजी विचार बता दिया। सिंघवी ने कहा कि अवसर की समानता कभी भी परिणामों की समानता के समान नहीं होती। जितनी आबादी, उतना हक का समर्थन करने वाले लोगों को पहले इसके परिणामों को पूरी तरह से समझना होगा। आखिरकार इसकी परिणति बहुसंख्यकवाद में होगी। उनकी इस राय पर प्रतिक्रिया देते हुए जयराम रमेश ने कहा कि डॉ सिंघवी का ट्वीट उनके निजी विचार का प्रतिबिंब हो सकता है, लेकिन यह किसी भी तरह से कांग्रेस की स्थिति को प्रतिबिंबित नहीं करता है- जिसका सार 26 फरवरी 2023 को रायपुर घोषणा और 16 दिसंबर 2023 को कांग्रेस कार्यसमिति संकल्प दोनों में निहित है। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जाति जनगणना के पक्ष में बयान दे चुके हैं।

Created On :   3 Oct 2023 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story