निशाना: अमित मालवीय के खिलाफ लगे आरोपों पर कांग्रेस आक्रामक, निष्पक्ष जांच की मांग

अमित मालवीय के खिलाफ लगे आरोपों पर कांग्रेस आक्रामक, निष्पक्ष जांच की मांग
  • मालवीय को पद से हटाने और निष्पक्ष जांच की मांग उठाई
  • मालवीय ने भेजा मानहानि का नोटिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय पर महिलाओं के यौन शोषण के लगे आरोप मामले में अब कांग्रेस भी कूद पड़ी है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अमित मालवीय को पद से हटाने और इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उन्होंने पूछा कि महिला आयोग ने अभी तक इस मामले का संज्ञान क्यों नहीं लिया है? दरअसल आरएसएस के एक कार्यकर्त्ता शांतनु सिन्हा ने मालवीय पर महिलाओं का योन शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि अमित मालवीय ने शांतनु सिन्हा को इस मामले में 10 करोड़ रूपये का मानहानि का नोटिस थमाया है। लेकिन सिन्हा के आरोपों ने कांग्रेस को भाजपा के खिलाफ आक्रामक होने का मौका दे दिया है। श्रीनेत ने भाजपा नेता राहुल सिन्हा के भाई शांंतनु सिन्हा ने कहा है कि अमित मालवीय नापाक गतिविधियों में लिप्त हैं। वे महिलाओं के यौन शोषण में लिप्त हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वास्तविकता यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण के 24 घंटे के अंदर भाजपा के एक बड़े पदाधिकारी के खिलाफ यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। इसलिए हम मालवीय को तत्काल पद से हटाने की मांग करते हैं क्योंकि उन्हें पद से हटाया नहीं गया तो इस मामले की स्वतंत्र जांच नहीं हो सकती।

मालवीय ने भेजा मानहानि का नोटिस

उधर अमित मालवीय के वकील ने 8 जून को ही शांतनु सिन्हा को इस मामले में कानूनी नोटिस भेजा हे। नोटिस में कहा गया है, “कथित यौन दुराचार के झूठे आरोपों की प्रकृति बेहद आपत्तिजनक है, जो मरे मुवक्किल की गरिमा और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा रहे हैं। चूंकि वह एक पेशेवर और सार्वजनिक व्यक्ति हैं, इसलिए इन अारोपों पर तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण दें”। मालवीय ने 10 करोड़ की मानहानि का मुकदमा करते हुए संबंधित पोस्ट हटाने की मांग की है।

Created On :   10 Jun 2024 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story