36 लाख से ज्यादा की नशीली दवाइयां जब्त, 14 आरोपी गिरफ्तार

36 लाख से ज्यादा की नशीली दवाइयां जब्त, 14 आरोपी गिरफ्तार
मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल का अभियान

डिजिटल डेस्क, मुंबई । मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) ने नशीली दवाइयों और ड्रग्स के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। बुधवार से शुरु कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। चार दिनों में 36 लाख 65 हजार रुपए से ज्यादा की मादक दवाइयां जब्त की गई हैं। (एएनसी) की घाटकोपर इकाई ने बुधवार को ‘कोडेन फॉस्फेट' की 570 बोतल सिरप बरामद की थी, जिसकी बाजार में कीमत 2 लाख 85 हजार रुपए बताई गई। इस मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। एक आरोपी राजस्थान और दूसरा तमिलनाडु का रहने वाला है।

पूछताछ में राजस्थान के आरोपी ने बताया कि वह 6-7 वर्षों से ऐसी दवाइयों की खरीद-फरोख्त में शामिल था, जो डॉक्टर की पर्ची के बिना नहीं बेची जा सकती हैं। दोनों आरोपी ड्रग्स तस्करों के माध्यम से गोवंडी, बांद्रा, घाटकोपर, वडाला और ठाणे में नशीली दवा की आपूर्ति करते थे। तमिलनाडु के आरोपी पर 1997 से अब तक 28 मामले दर्ज हैं। उस पर हत्या, डकैती और मारपीट के संगीन आरोप हैं। दोनों आरोपी 20 जून तक पुलिस हिरासत में हैं।

भिवंडी में छापा : एएनसी की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक लता सुतार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर भिवंडी में शनिवार को छामा मारा गया। तलाशी के दौरान ‘कोडेन फॉस्फेट' की 576 बोतलें मिलीं। इसकी कीमत 31 लाख 65 हजार रुपए है।

एमडीएमए गोलियां जब्त, विदेशी गिरफ्तार : मालवणी पुलिस ने गुरुवार को एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से एमडीएमए एक्स्टसी की 20 गोलियां मिली थीं। इसकी कीमत 4 लाख रुपए है। उसके पास से एक लाख रुपए के एलएसडी पेपर भी मिले थे। कुल मिला कर 5 लाख रुपए के मादक पदार्थ जब्त किए गए थे।

353 लोगों की तलाशी : 353मुंबई पुलिस ने स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थल, मार्केट, धार्मिक स्थलों के आसपास 13 डीसीपी जोन ने शुक्रवार को अभियान चलाया। नशा रोधी मुहिम के तहत 353 लोगों की तलाशी ली गई। 11 लोग मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किए गए। इनके पास से गांजा, एमडीएमए और एलएसडी जैसे प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए गए।

कोटपा के तहत 247 लोगों पर कार्रवाई: कोटपा अधिनियम 2003 के तहत कुल 247 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की। इनमें 10 पान टपरी वाले, घूम-घूम कर गुटखा आदि बेचने वाले 199 अवैध फेरीवाले और स्टेशनों के आसपास 59 फेरीवाले पकड़े गए।

Created On :   17 Jun 2023 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story