Mumbai News: राज्य के पीडब्ल्यूडी में अब होगा ड्रोन का इस्तेमाल

राज्य के पीडब्ल्यूडी में अब होगा ड्रोन का इस्तेमाल
  • पुल, सड़क और इमारतों के सर्वेक्षण में किया जाएगा उपयोग
  • भूमि अधिग्रहण की आगे की प्रक्रिया में भी इस्तेमाल

Mumbai News प्रदेश सरकार के सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग (पीडब्ल्यूडी) में भी अब ड्रोन का इस्तेमाल होगा। पीडब्ल्यूडी के जिन पुलों अथवा पुलों के कुछ हिस्से का प्रत्यक्ष जाकर जांच करना संभव नहीं है, ऐसे पुलों की अब बारिश से पहले और उसके बाद ड्रोन से जांच की जाएगी।

पीडब्ल्यूडी की असुरक्षित और खतरनाक इमारतों, पुलों और सड़कों की जांच ड्रोन से की जाएगी। बारिश में बाढ़ आने, पुल के बहने तथा भूस्खलन से हुए नुकसान का सर्वेक्षण ड्रोन से होगा। मंगलवार को राज्य के पीडब्ल्यूडी ने ड्रोन तकनीकी के इस्तेमाल के लिए दिशानिर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक 18 मीटर से उंची इमारतों का बाह्य परीक्षण और प्रत्यक्ष जांच नहीं किए जा सकने वाले छतों की बारिश से पहले और उसके बाद ड्रोन से जांच की जाएगी। पीडब्ल्यूडी की महामार्ग परियोजना के लिए भूमिअधिग्रहण की अधिसूचना जारी करते समय ड्रोन तस्वीरें ली जाएंगी। इससे भूमि अधिग्रहण की आगे की प्रक्रिया में इसका इस्तेमाल हो सकेगा।

10 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाली जमीन की आवश्यकता अनुसार स्थलाकृतिक (टोपोग्राफी) सर्वे ड्रोन से किया जाएगा। सरकार की खाली जगह और भूखंड का ड्रोन सर्वेक्षण करके नक्शा बनाया जाएगा। प्रॉपर्टी कार्ड आदि तैयार करके लैंड बैंक बनाने का काम ड्रोन से किया जाएगा। ड्रोन के सर्वेक्षण के लिए अन्य विभागों से आवश्यकता के अनुसार मंजूरी लेने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय अभिंयता की होगी। सरकार ने स्पष्ट है कहा है कि ड्रोन के इस्तेमाल के लिए अलग से निधि उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। ड्रोन के उपयोग के लिए आवश्यक खर्च इमारत मरम्मत, सड़क मरम्मत, सर्वेक्षण आदि कामों के आकस्मिक निधि से वहन करना होगा। इस खर्च की मंजूरी का अधिकार संबंधित मुख्य अभियंता के पास होगा।

Created On :   1 April 2025 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story