हादसा: बेकाबू कार का कोहराम, फल विक्रेता महिला को कुचला, कार के नीचे से बाहर निकाला

बेकाबू कार का कोहराम, फल विक्रेता महिला को कुचला, कार के नीचे से बाहर निकाला
  • चालक वाहन सहित फरार
  • मालिक का बयान दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर. रामेश्वरी में फुटपाथ पर फल बेचने वाली एक महिला को बेकाबू कार ने कुचल दिया। जख्मी महिला का नाम ललिता कैलास गवसे (45), धवलपेठ, बुटीबोरी निवासी है। बताया जाता है कि, महिला कार के नीचे फंस गई थी। घटनास्थल पर जमा भीड़ ने उसे कार के नीचे से काफी जद्दोजहद के बाद निकाला। इस बीच मौका पाकर आरोपी चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही अजनी पुलिस और यातायात पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

काफी दूर तक घसीटते ले गई : शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे जब लोग गर्मी से बचाव के लिए इंतजाम करने में लगे थे, तब चिलचिलाती धूप में ललिता गवसे फुटपाथ किनारे पेड़ की छांव में फल बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रही थी। इस बीच तेज रफ्तार कार (एम.एच.-31-एफ.सी.-8577) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाकर ललिता को कुचल दिया। वह कार के नीचे फंस गई और काफी दूर तक घसीटते चली गई। गंभीर रूप से जख्मी ललिता की जान बच गई, लेकिन उसे गंभीर चोटें लगी हैं।

जख्मी निजी अस्पताल में भर्ती

ललिता को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। अजनी के वरिष्ठ थानेदार गजानन चामट के अनुसार कार मालिक के बारे में पता चलने पर उसे थाने बुलाकर बयान लिया गया है। फरार चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के समय वह घायल महिला को अस्पताल पहुंचाने के बजाय मौके से कार सहित फरार हो गया। अजनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   2 Jun 2024 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story