भांडाफोड़: तंबाकू- पान मसाला गोदाम पर छापा, 2 लाख का माल जब्त, मध्य प्रदेश से जुड़े तार

तंबाकू- पान मसाला गोदाम पर छापा, 2 लाख का माल जब्त, मध्य प्रदेश से जुड़े तार
  • लंबे समय से हो रही थी प्रतिबंधित माल की बिक्री
  • निवास स्थान के तीसरे माले पर बनाया था गोदाम
  • मामले के तार मध्य प्रदेश से जुड़े हैं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नई बस्ती टेका में पुलिस ने छापा मारकर प्रतिबंधित तंबाकू और पान मसाले जब्त किए हैं। पांचपावली थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से लाखों रुपए का प्रतिबंधित माल जब्त किया गया है। बुधवार की दोपहर आरोपी को अदालत में पेश किया गया था।

मप्र. से मंगवाता था माल

आरोपी परवेज इम्तियाज अंसारी (42) नई बस्ती टेका निवासी है। वह तीन मंजिला इमारत में रहता है। तीसरे माले पर बने कमरे को उसने गोदाम बनाया था, जहां पर वह प्रतिबंधित तंबाकू और पान मसाले रखता था और सप्लाई करता था। इसकी भनक लगने से बुधवार की तड़के करीब 4:30 बजे संबंधित थाने की पुलिस ने उसके निवास स्थान की घेराबंदी कर छापा मारा। तलाशी के दौरान करीब 40 किलो प्रतिबंधित तंबाकू, विमल, सागर, राजश्री, पीके, मुसाफिर, एसजीआर गुटखा, रिमझिम जर्दा आदि पान मसाले, दो कैन में रखा हुआ तरल पदार्थ, पैकिंग मशीन, खाली पैकेट, वजन-कांटा, तराजू, सिलाई मशीन और तंबाकू मिश्रित पान मसाले जब्त किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 2 लाख 10 हजार रुपए बताई गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी जब्त सामग्री मध्य प्रदेश से मंगवाता था और शहर की पान दुकानों पर सप्लाई करता था। परवेज के खिलाफ हुई कार्रवाई से परिसर के अन्य तंबाकू और पान मसाला विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Created On :   14 Aug 2024 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story