- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 5 प्लेटफार्म का बनेगा अजनी स्टेशन
विकास: 5 प्लेटफार्म का बनेगा अजनी स्टेशन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर का अजनी रेलवे स्टेशन सेटेलाइट टर्मिनल बनने की ओर से है। कुल 45 करोड़ की लागत से इसका काम जारी है। आने वाले समय में यहां यात्रियों को 2 नए प्लेटफार्म मिलने वाले हैं, जिससे यह स्टेशन कुल 5 प्लेटफार्म का स्टेशन बन जाएगा। इससे न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि नागपुर रेलवे स्टेशन पर होने वाली ट्रेनों की भीड़ भी कम होने वाली है।
2 नई लंबी 26 कोच वाली लूप लाइन बनेगी
वर्तमान में नागपुर शहर में नागपुर, अजनी व इतवारी रेलवे स्टेशन हैं, लेकिन ज्यादातर गाड़ियां नागपुर स्टेशन से ही चलाई जाती हैं। दपूम रेलवे का इतवारी रेलवे स्टेशन काफी छोटा स्टेशन है। यहां से हावड़ा लाइन की एक या दो गाड़ी ही चलाई जाती हैं। वही पैसेंजर गाड़ियों पर यह स्टेशन निर्भर है। वही मध्य रेलवे नागपुर मंडल का नागपुर व अजनी स्टेशन है, जिसमें नागपुर स्टेशन से प्रतिदिन 100 से ज्यादा गाड़ियां गुजरती हैं। वही 12 गाड़ियांे का संचालन भी यही से होता है। इसके विपरीत मुंबई लाइन पर अजनी रेलवे स्टेशन कम प्लेटफार्म व संसाधनों के अभाव में 3 ही प्लेटफार्म तक सिमट कर रह गया है। यहां नाममात्र गाड़ियां रुकती हैं। यहां से 2 से 3 गाड़ियां ही चलाई जाती हैं। इस स्टेशन को नागपुर स्टेशन का उपस्टेशन बनाने की घोषणा वर्षों पहले की गई थी, ताकि यात्रियों को नागपुर की तरह इस स्टेशन का भी फायदा मिल सके। हाल ही में इसे 45 करोड़ का आवंटन किया गया है। जिसके बाद इसके निर्माण कार्य की शुरुआत भी हो गई है। आने वाले समय में यह स्टेशन एक बड़े व शानदार स्टेशन के रूप में विकसित होने वाला है। जिसमें 2 नए प्लेटफार्म व 2 नई लंबी 26 कोच वाली लूप लाइन बनने वाली है
इस तरह होगा नया काम-
2 नए प्लेटफार्म का निर्माण
2 नई लूप लाइन का निर्माण
सेकंडरी कोच रख-रखाव सुविधा के साथ 4 नई स्टेबलिंग लाइनों का निर्माण
ट्रेन परीक्षण के लिए 1 नई पिट लाइन का निर्माण
यांत्रिक कार्यों के लिए सेवा भवनों का निर्माण
प्लेटफार्म पर 500 मीटर के कवर ओवर शेड का निर्माण
कोच जल सुविधा का निर्माण
नए प्रस्तावित प्लेटफार्मों को जोड़ने के लिए 2 नए एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) का निर्माण।
यह काम हुए पूरे
सभी सिविल कार्य, नए प्लेटफार्म, प्लेटफार्म पर कवरशेड, वाशिंग पिट लाइन, स्टेबलिंग लाइन, कोच वॉटरिंग पाथवे, सेवा भवनों के निर्माण के लिए दिए गए सभी ठेके।
सभी सेवा भवन जैसे यांत्रिक कार्य पूर्ण।
585 मीटर की वाशिंग पिट लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण। ट्रैक लिंकिंग प्रगति पर है।
4 स्टेबलिंग लाइनों की ट्रैक लिंकिंग पूरी हो गई।
ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट) और इलेक्ट्रिकल टेंडर प्रदान किए गए।
सिग्नलिंग एवं दूरसंचार उल्लंघन बाधा हटाने का कार्य प्रगति पर है।
Created On :   15 Nov 2023 2:27 PM IST