Nagpur News: तीर्थ दर्शन योजना से राज्य के लोगों का तीर्थ यात्रा पर जाने का सपना पूरा हो रहा : फडणवीस

तीर्थ दर्शन योजना से राज्य के लोगों का तीर्थ यात्रा पर जाने का सपना पूरा हो रहा : फडणवीस
  • मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना से कई के सपने हुए साकार
  • बड़ी संख्या में लाभ ले रही मि ा

Nagpur News उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि राज्य के लोगों का विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन करने का सपना होता है।'मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना' के माध्यम से यह सपना साकार हुआ है। उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने वीडियो कांफरेंसिंग (वीसी) के माध्यम से नागपुर जिले के तीर्थयात्रियों की ट्रेन को शुभकामना देते हुए रवाना किया।

नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत विशेष ट्रेन 'गौरव भारत' से लगभग 800 वरिष्ठ नागरिक वाराणसी और अयोध्या के लिए रवाना हुए। उपमुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने मंच पर उपस्थित तीर्थयात्रियों और गणमान्य व्यक्तियों से बातचीत की। तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थयात्रा पर गए सभी तीर्थयात्रियों को बधाई देते हुए श्री फडणवीस ने कहा कि भगवान श्री रामचन्द्र और काशीविश्वेश्वर के दर्शन करना भक्त का सपना होता है। यह सपना साकार हो रहा है क्योंकि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना शुरू की है। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षित और सुखद यात्रा की कामना की।

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष मुक्ता कोकड्डे, सांसद श्याम कुमार बर्वे, विधायक चंद्रशेखर बावनकुले व कृष्णा खोपड़े, प्रभारी विभागीय आयुक्त व जिलाधीश डॉ. विपीन इटनकर, समाज कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त सुकेशिनी तेलगोटे आदि उपस्थित थे।

रेलवे स्टेशन पर खुशी और उत्साह का माहौल : प्लेटफार्म पर फूलों की रंगोली, ढोल-नगाड़े और स्वागत बोर्ड दिखाई दे रहे थे। गौरव भारत स्पेशल ट्रेन सजकर खड़ी थी। फूल-मालाओं, गुब्बारों और आकर्षक साज-सज्जा से पैसेंजर ट्रेन और भी आकर्षक दिख रही थी। प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों के लिए पानी व भोजन की व्यवस्था की गयई। वरिष्ठ नागरिकों के माथे पर टीका, गले में तुलसीमाला, मुंह में राम नाम जैसा भक्तिमय माहौल इस स्पेशल ट्रेन के 14 डिब्बों में देखने को मिला।

12 को अयोध्या पहुंचेगी : यह ट्रेन 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे वाराणसी पहुंचेगी और उसी दिन रात 8 बजे अयोध्या पहुंचेगी। 13 अक्टूबर को भगवान श्री रामचन्द्र के दर्शन करने के बाद तीर्थयात्री उसी रात 11.15 बजे वापसी यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे और 14 अक्टूबर को शाम 6 बजे नागपुर लौटेंगे। राज्य सरकार ने 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी धर्मों के वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क दर्शन कराने के लिए 'मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना' शुरू की है।

Created On :   11 Oct 2024 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story