Nagpur News: कोलकाता में कॉल सेंटर, देशभर में ठगी 65 खातों सेे 7 करोड़ का ट्रांजेक्शन

कोलकाता में कॉल सेंटर, देशभर में ठगी  65 खातों सेे 7 करोड़ का ट्रांजेक्शन
  • 42 आरोपी, 4200 पन्नों की चार्जशीट
  • 85 अकाउंट का लेखा-जोखा बाकी
  • ग्रामीण पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश

Nagpur News कोलकाता में कॉल सेंटर खोलकर वहां से बैठकर देश भर में अनगिनत नागरिकों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ग्रामीण पुलिस ने 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ग्रामीण पुलिस ने सभी 42 आरोपियों की 4200 पन्नों की चार्जशीट काे न्यायालय में पेश किया है। यह गिरोह वर्ष 2021 से ठगी का काम कोलकाता में बैठकर कर रहा था। गिरोह में शामिल आरोपी अलाउद्दीन शेख उर्फ श्रीमंत बछर, दीप सेन उर्फ सौरव चाकी, बाबूदा उर्फ मनोरंजन मैती, प्रणब मोंडल, सुभेन्दु मैती और सिद्दार्थ दास कोलकाता निवासी फिलहाल नागपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। बाकी 37 आरोपियों को न्यायालय ने सशर्त जमानत दी है। इस गिरोह में नागपुर के आरोपियों में वैभव दवंडे आजनी कामठी और कमलेश गजभिये कावरापेठ नागपुर निवासी का समावेश है।

नागपुर के आरोपियों के जिम्मे यह काम था: ग्रामीण पुलिस ने वैभव दवंडे और कमलेश गजभिये को ठगी के इस मामले में गिरफ्तार किया था। इन दोनों ने सावनेर- कलमेश्वर तहसील में अनाथ आश्रम के लिए काम करने की बात बताकर झांसे में लिया। उनसे कहा कि अनाथ आश्रम को मिलने वाले दान के पैसे के लिए कुछ बैंक खाते की आवश्यकता है। इसके बदले में बैंक खाते का नंबर देने वाले को वह 4 हजार रुपए देंगे। वैभव और कमलेश के चक्कर में जब कुछ लोग फंस गए, तब दोनों आरोपियों ने विविध बैंकों में कई नागरिकों के खाते खुलवाए और उनके पास बुक, चेक बुक, एटीएम पिन व एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया।

खाते में लाखों के ट्रांजेक्शन : प्रफुल, गणोरकर और प्रतीक के बैंक खाते में लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन का मैसेज आया, तो उनके होश उड़ गए। प्रफुल सुधाकर गहुकर ने सावनेर थाने में उनके बैंक खाते का दुरुपयोग किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज होने के बाद सावनेर पुलिस ने आराेपी वैभव दवंडे, कमलेश गजभिये व कोलकाता में रहने वाले उक्त सभी आरोपियों पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

उपविभागीय अधिकारी ने शुरू की जांच : सावनेर के उपविभागीय अधिकारी अनिल म्हस्के को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी लोगों से फोन पर संपर्क कर जियो कंपनी का टॉवर लगाने पर 15000 से 20000 रुपए महीना किराया मिलने का झांसा देते थे। घर के एक व्यक्ति को 20000 रुपए महीने की नौकरी भी मिलने की जानकारी देते थे। टॉवर लगाने के पहले बैंक में 25 लाख रुपए जमा होने की बात कही। लोगों का भरोसा हासिल कर उन्हें जियो कंपनी, डब्ल्यूएचओ, डिपार्टमेंट आॅफ टेलीकम्युनिकेशन, ट्राई जैसी देश की कई शासकीय विभाग के फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाट्सऐप पर भेजते थे। अलग- अलग कारण बताकर आरोपियों ने देश के कई नागरिकों से करोड़ों रुपए जमा किए। ठगी की रकम को प्रफुल सुधाकर गहुकर, प्रफुल शामकांत गणोरकर व प्रतीक दयाराम गहुकर व इनके जैसे अन्य कई लोगों के बैंक खाते में ट्रांसफर कराए। इसके बाद कोलकाता से विविध एटीएम से निकाले।

ये भी आरोपी पकड़ाए : विविध बैंक खातों के एटीएम से पैसे निकालने वाले आराेपी दीप सेन उर्फ सौरव चाकी व बाबूदा उर्फ मनोरंजन मैती को नयाबाद कोलकाता में एक कॉल सेंटर से गिरफ्तार किया गया। कॉल सेंटर से 14 पुरूष व 19 महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 68 मोबाइल व सिमकार्ड जब्त किए गए। आराेपी दीप सेन उर्फ सौरव चाकी व बाबूदा उर्फ मनोरंजन मैती से विविध बैंकों के एटीएम कार्ड जब्त किए गए। इन आरोपियों से अभी तक 100 से अधिक मोबाइल और 175 सिमकार्ड जब्त किए गए। प्रणब मोंडल, सुभेन्दु मैती व रबीन्द्रनाथ बैनजी कोलकाता में ठगी के कॉल सेंटर चला रहे थे। आरोपियों में से कुछ ने खुद के नाम पर तो कुछ ने अपने नाम पर ठगी के रकम से संपत्ति खरीदी है।

7 करोड़ से अधिक रकम जमा : वर्ष 2021 से लेकर 2024 के दरमियान आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए बैंक खातों से करीब 15 लाख रुपए पुलिस ने फ्रीज किया। आरोपी प्रणब मोंडल के पिता के नाम पर 36 लाख रुपए की एफ.डी. भी फ्रीज की गई है। आरोपियों से एक मर्सडीज व एक अल्टो कार जब्त की गई है। अभी तक 42 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। आरोपियों ने सावनेर, कलमेश्वर, नागपुर शहर के 150 से अधिक लोगों के बैंक खाते का दुरुपयोग किया है। सिर्फ 65 बैंक खातों में ही 7 करोड़ रुपए से अधिक रकम जमा होने की जानकारी सामने आई है। ठगी के इस मामले में पुलिस ने अब एम.पी.आई.डी. कानून की धारा का समावेश किया है। पीड़ित नागरिकों से आह्वान किया गया है कि वह सावनेर थाने में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Live Updates

  • 9 Jan 2025 4:43 PM IST

    37 आरोपियों को सशर्त जमानत

    कोलकाता में कॉल सेंटर खोलकर वहां से बैठकर देश भर में अनगिनत नागरिकों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ग्रामीण पुलिस ने 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ग्रामीण पुलिस ने सभी 42 आरोपियों की 4200 पन्नों की चार्जशीट काे न्यायालय में पेश किया है। यह गिरोह वर्ष 2021 से ठगी का काम कोलकाता में बैठकर कर रहा था। गिरोह में शामिल आरोपी अलाउद्दीन शेख उर्फ श्रीमंत बछर, दीप सेन उर्फ सौरव चाकी, बाबूदा उर्फ मनोरंजन मैती, प्रणब मोंडल, सुभेन्दु मैती और सिद्दार्थ दास कोलकाता निवासी फिलहाल नागपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। बाकी 37 आरोपियों को न्यायालय ने सशर्त जमानत दी है। इस गिरोह में नागपुर के आरोपियों में वैभव दवंडे आजनी कामठी और कमलेश गजभिये कावरापेठ नागपुर निवासी का समावेश है।

Created On :   9 Jan 2025 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story