- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 70 मीटर की ऊंचाई पर लगी आग बुझा...
Nagpur News: 70 मीटर की ऊंचाई पर लगी आग बुझा सकेगा अग्निशमन दल

- 42 और 32 मीटर ऊंचे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मौजूद
- 11 नए अग्निशमन केंद्र बनेंगे
Nagpur News. शहर में गगनचुंबी इमारतों का निर्माण तेजी से हो रहा है। इन इमारतों में आग लगने पर उसे नियंत्रित करने की दिशा में मनपा के अग्निशमन दल ने कदम बढ़ाए हैं। अब 70 मीटर ऊंची इमारत में लगी आग को नियंत्रित करने के लिए हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन खरीदी की प्रक्रिया पूरी की गई है।
29 करोड़ का मास्टर प्लान
अग्निशमन व आपातकालीन सेवा विभाग का मास्टर प्लॉन मंजूर हुआ है। शहर की तेजी से बढ़ती जनसंख्या के अनुपात अग्निशमन केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी। कुछ अग्निशमन केंद्रों का पुनर्निर्माण करने का नियोजन है। इन सुविधाओं पर 29 करोड़ रुपए खर्च करने का प्लान तैयार किए जाने की जानकारी मनपा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बी. पी. चंदनखेड़े ने दी।
11 नए अग्निशमन केंद्र बनेंगे
चंदनखेड़े ने बताया कि जनसंख्या के अनुपात शहर में 11 नए अग्निशमन केंद्र बनाए जाएंगे। पांचपावली अग्निशमन केंद्र व कलमना में तरणताल का निर्माणकार्य पूरा हो चुका है। नए प्रस्तावित अग्निशमन केंद्रों में बजाज नगर, अंबाझरी, नरसाला, मानेवाड़ा, चिंचभवन, दाभा, वायुसेना नगर, ठाकरे ले-आउट, वांजार व वांजरी केंद्रों का समावेश है। नए केंद्र बनकर तैयार होने पर शहर मे अग्निशमन केंद्रों की संख्या 22 हो जाएगी।
42 और 32 मीटर ऊंचे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मौजूद
मनपा की अग्निशमन सेवा में 42 मीटर ऊंची टर्न टेबल लैडर और 32 मीटर ऊंची हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन सेवा में माैजूद है। निकट भविष्य में 70 मीटर ऊंची हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन की खरीदी की जाएगी। प्रशासकीय प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शहर में शुरू होनेवाले वाठोड़ा, पुनापुर, पांचपावली अग्निशमन केंद्र के लिए विभाग ने 14 नए फायर टेंडर मंजूर किए हैं। इनकी कीमत 16 करोड़, 49 लाख रुपए है। उसमें 16 हजार लीटर क्षमता के 5 फायर टेंडर, 5 हजार लीटर क्षमता के 3 व 2 हजार लीटर क्षमता के 6 फायर टेंडर का समावेश है।
Created On :   20 March 2025 5:15 PM IST