Nagpur News: अब नागपुर में प्रतिबंधित मांजे पर ड्रोन से नजर, दर्ज होगा केस

अब नागपुर में प्रतिबंधित मांजे पर ड्रोन से नजर, दर्ज होगा केस
  • मकर संक्राति के दिन उड़ानपुल से यातायात रहेगा बंद
  • मांजा विक्रेताओं की धर-पकड़ जारी
  • विशेष दस्तों का गठन होगी कार्रवाई

Nagpur News पतंगबाजी के दौरान नायलॉन मांजे पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं। अब इस काम में ड्रोन की भी मदद ली जाने वाली है। पुलिस आयुक्त डॉ.रवींद्र सिंगल ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए गुरुवार को बताया कि अगले एक-दो दिन में पुलिस विभाग ड्रोन कैमरों की नजर से नायलॉन मांजे से पतंग उड़ाने व उसकी बिक्री करने वालों पर नजर रखेगी। इसके लिए पुलिस विभाग पांच ड्रोन कैमरे उड़ाने की तैयारी में है। पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की कार्रवाई तेज : नायलॉन मांजा इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध है। बावजूद इसके कुछ लोग चोरी-छिपे इसकी बिक्री कर रहे हैं। नायलॉन मांजे के जानलेवा परिणामों से प्रशासन सख्त है। प्रतिबंधित मांजा िवक्रेताओं की धर-पकड़ जारी है। शहर भर में जारी इस कार्रवाई के दौरान कई मांजा विक्रेताओं को पकड़ा जा चुका है, लेकिन बड़े व्यापारी अभी तक पुलिस के हाथ नही लगे हैं। जुनी और नई शुक्रवारी के अलावा इतवारी नायलॉन मांजे की बिक्री का गढ़ माना जाता है। मकर संक्रांति उत्सव को देखते हुए पुलिस विभाग की ओर से कार्रवाई तेज कर दी गई है।

संबंधित थानाें में प्रकरण दर्ज होगा : गुरुवार को दैनिक भास्कर ने बात करते हुए पुलिस आयुक्त डॉ.रवींद्र सिंगल ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुलिस मांजा विक्रेताओं के अलावा नायलॉन मांजे से पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ संबंधित थानाें में प्रकरण दर्ज करेगी। नायलॉन मांजे का इस्तेमाल कर छतों से पतंग उड़ाने वालों पर नजर रखने के लिए द्वारा पांच-पांच ड्रोन कैमरे उड़ाने की तैयारी में है। इसके अलावा थाना स्तर पर विशेष दस्तों का गठन भी िकया गया है। उत्सव के दौरान शहर के सभी उड़ानपुलों पर एहतियात के तौर पर यातायात प्रतिबंधित करने की तैयारी है।

30 लाख 45 हजार की सामग्री नष्ट : शहर के पांचपावली, शांतिनगर, कोतवाली, गणेशपेठ और तहसील थाना क्षेत्र में जब्त की गई चकरी, मांजा, प्लास्टिक पतंगंे न्यायालय के आदेश पर परिमंडल क्रमांक 3 के उपायुक्त महेक स्वामी के नेतृत्व में पांचपावली के मैदान व डंपिंग यार्ड में नष्ट की गई। इनकी कीमत 30 लाख 45 हजार की बताई जा रही है।

Live Updates

  • 10 Jan 2025 10:53 AM IST

    पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई

    पतंगबाजी के दौरान नायलॉन मांजे पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं। अब इस काम में ड्रोन की भी मदद ली जाने वाली है। पुलिस आयुक्त डॉ.रवींद्र सिंगल ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए गुरुवार को बताया कि अगले एक-दो दिन में पुलिस विभाग ड्रोन कैमरों की नजर से नायलॉन मांजे से पतंग उड़ाने व उसकी बिक्री करने वालों पर नजर रखेगी। इसके लिए पुलिस विभाग पांच ड्रोन कैमरे उड़ाने की तैयारी में है। पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   10 Jan 2025 10:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story