नागपुर: सशक्त लोकतंत्र के साथ जुड़ी रहती है सार्थक पत्रकारिता - डॉ. उदय बोधनकर

सशक्त लोकतंत्र के साथ जुड़ी रहती है सार्थक पत्रकारिता - डॉ. उदय बोधनकर
  • सामाजिक सद्‌भाव व सौहार्द में पत्रकारिता की भूमिका अहम
  • सशक्त लोकतंत्र के साथ जुड़ी रहती है सार्थक पत्रकारिता
  • डॉ. उदय बोधनकर ने की शिरकत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बालरोग विशेषज्ञ डॉ. उदय बोधनकर ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के साथ सार्थक पत्रकारिता जुड़ी रहती है। सामाजिक सद्‌भाव व सौहार्द में पत्रकारिता की भूमिका अग्रणी मानी जाती है। वे पत्रकारिता से जुड़े एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। वहीं डॉ. शहाबुद्दीन शेख ने कहा कि पत्रकारिता मात्र सूचनाओं का संकलन नहीं है, बल्कि तथ्यों पर आधारित समाचारों के प्रकाशन की प्रमुख आवश्यकता है। वास्तव में देखा जाए पत्रकारिता जनता की सेवा करने का एक सफल एवं समर्थ माध्यम है। समाचार पत्रों के माध्यम से हम हर दिन, हर सप्ताह बहुत कुछ सीखते हैं। एक अवॉर्ड समारोह में उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है, क्योंकि पत्रकारिता समय के साथ समाज का दिग्दर्शन व मार्गदर्शन करती है। राष्ट्रीय हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. शहाबुद्दीन नियाज मुहम्मद शेख ने विचार व्यक्त किए।


श्रीमती कडासाने की पुस्तक का विमोचन

जीएमसी के सबसे लोकप्रिय चिकित्सा शिक्षक की प्रेमपूर्ण स्मृति में श्रीमती सुधा कडासने की लिखी गई पुस्तक के विमोचन के उद्घाटन के दौरान डॉ. उदय बोधनकर ने खासतौर से शिरकत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. गजभिए डीन जीएमसी एवं विशिष्ट अतिथि श्री जपाटे जिला न्यायाधीश, डॉ. जगताप प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ और कडासने के परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में समारोह का आयोजन किया गया। डॉ. उदय बोधनकर ने कहा कि हमारे जीवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों में हमारे शिक्षक हमारे माता-पिता के समान हैं।




Created On :   3 Nov 2023 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story