आयकर: सात दिन तक चली की लंबी पड़ताल, छापे में मिले हैं कोयले की काली कमाई के कई राज

सात दिन तक चली की लंबी पड़ताल, छापे में मिले हैं कोयले की काली कमाई के कई राज
  • कई दस्तावेज व हार्ड डिस्क लैपटॉप साथ लेकर गई टीम
  • कई बड़े नामों का खुलासा होने के संकेत मिल रहे हैं
  • चड्‌ढा ट्रांसपोर्ट पर था फोकस

डिजिटल डेस्क, नागपुर/चंद्रपुर। इनकम टैक्स विभाग को कोयले की काली कमाई के ऐसे राज हाथ लगे हैं, जिसके बाद शहर व विदर्भ से जुड़े कई बड़े नामों का खुलासा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि 1 नवंबर को विभाग ने कोयला कारोबारी व कोयला ट्रान्सपोर्टर के करीब 10 से 12 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। इसमें प्रमुख रूप से अनिल सप्रा, अनंत कुमार अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, संगीता सेल्स, प्रदीप बंसल, चड्डा ट्रांसपोर्ट केलिवर प्रॉ.लि, मनीष चड्ढा, राहुल चड्ढ़ा के यहां कर्रवाई हुई थी। करीब सात दिन लगातार चली जांच के बाद टीम मंगलवार को वापस लौट गई। हालांकि इस दौरान संबंधित लोगों और उनकी कंपनियों से जुड़े ढेर सारे दस्तावेज, हार्ड डिस्क अपने साथ लेकर गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसमें बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी मिली है, जिसका आकलन टीम करने में लगी हुई है। अपनी कार्रवाई के बाद संंबंधित टैक्स की रिकवरी भी जल्द ही जारी होने वाली है।

चड्‌ढा ट्रांसपोर्ट पर था फोकस

औद्योगिक यातायात में अग्रसर चड्ढा के चंद्रपुर में स्थित दो ऑफिस व घर में विभाग की मुख्य रूप से नजर थी। यहां से टीम ने अपने साथ कई दस्तावेज, कम्प्यूटर हार्ड डिस्क, लैपटॉप, वाउचर जैसे अनेक सामग्री अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है जो सप्ताह भर तक चली। इसके पूर्व भी कुछ वर्ष पहले कोयला व्यापारियों के घर व कार्यालयों में इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा था।

Created On :   8 Nov 2023 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story