- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कोंढाली-घुबडी व कोंढाली-शटल बस सेवा...
बस सेवा शुरू: कोंढाली-घुबडी व कोंढाली-शटल बस सेवा शुरू, यात्रियों को मिली राहत
- स्कूली छात्रों की समस्या हल
- कोंढाली-घुबडी व कोंढाली-शटल बस सेवा शुरू
डिजिटल डेस्क, कोंढाली. कोंढाली-काटोल यात्रियों के लिए अब एक और बस सेवा शुरूकी गई है। आदिवासी बहुल क्षेत्र के कोंढाली -घुबडी के स्कूली छात्रों की बस समस्या हल करने के लिये काटोल के सभापति संजय डांगोरे, जिप सदस्य सलील देशमुख, सरपंच कौरती के साथ घुबडी ग्रापं के जनप्रतिनिधियों ने काटोल के डिपो मैनेजर अनंत तातर, यातायात निरीक्षक होले के साथ संयुक्त बैठक ली । बैठक में कोंढाली -काटोल के लिये नियमित शटल बस सेवा तथा घुबडी के लिये काटोल डिपो द्वारा शटल बस सेवा बस शुरू करने का निर्णय लिया गया। कोंढाली क्षेत्र तथा घुबडी बस सेवा शुरु कराने के लिये दैनिक भास्कर द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी ।
कोंढाली -काटोल बस सेवा शटल तथा घुबडी के लिये भी बस समय सारणी - काटोल -कोंढाली शटल सुबह 10-बजे से शाम पांच बजे नियमित अप डाउन पांच फेरियां लगाएगी तथा कोंढाली से घुबडी के लिये शाम साढे़ पांच बजे छोड़ी जाएगी यह जानकारी काटोल डिपो प्रबंधन अनंत तातर द्वारा दी गयी है।
कोंढाली -काटोल शटल बस सेवा तथा घुबडी बस सेवा शुरु करने के लिये आदिवासी बहुल क्षेत्र घुबडी के सरपंच उपसरपंच तथा कोंढाली के सरपंच उपसरपंच एवं जनप्रतिनियों ने प्रयास किये। बस सेवा शुरु होने पर काटोल बस डिपो प्रबंधक अनंत तातर का आभार माना है।
Created On :   19 Sept 2023 6:36 PM IST