नागपुर जिला: 8 लाख से ज्यादा लाडली बहनों के आवेदन मिली, 5 लाख से ज्यादा खातों में रुपए जमा

8 लाख से ज्यादा लाडली बहनों के आवेदन मिली, 5 लाख से ज्यादा खातों में रुपए जमा
  • 99.87 प्रतिशत आवेदन मंजूर
  • 5 लाख 48 हजार लाडली बहनों के खाते में पहुंच चुके है 3-3 हजार रुपए
  • लाख से ज्यादा लाडली बहनों के आवेदन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विभाग के तहत आनेवाले छह जिलों में 24 लाख 5 हजार 263 महिलाओं ने लाडली बहना योजना के लिए आवेदन किए हैं। जिले की बात करें तो 8 लाख से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किए हैं। इनमें 5 लाख 48 हजार लाडली बहनों के खाते में 3-3 हजार पहुंच चुके है और शेष के खाते में 31 अगस्त से 3-3 हजार रुपए जमा किए जाएंगे। विभाग के तहत नागपुर के अलावा वर्धा, चंद्रपुर, गड़चिरोली, भंडारा व गोंदिया जिला आता है। 24 लाख 5 हजार 263 लाभार्थियों ने आवेदन किए हैं। 31 अगस्त तक ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने बताया कि 99.87 फीसदी आवेदन मंजूर किए गए हैं। विधान सभा स्तरीय व पालकमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति इन आवेदनों को मंजूरी दे चुकी है। प्रथम चरण में प्राप्त 17 लाख 21 हजार 136 आवेदनों की जांच की गई और उनमें 17 लाख 18 हजार 667 आवेदन मंजूर किए गए थे। दूसरे चरण में विभाग को 6 लाख 84 हजार 127 आवेदन प्राप्त हुए हैं और अब तक 3 लाख 96 हजार 779 आवेदन मंजूर किये गए हैं।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए नागपुर विभाग में कुल 24 लाख 5 हजार 263 लाभार्थियों ने आवेदन जमा किए हैं। नागपुर जिले में 8 लाख 87 हजार 15, भंडारा जिले में 2 लाख 68 हजार 89, चंद्रपुर जिले में 4 लाख 13 हजार 464, गड़चिरोली जिले में 2 लाख 26 हजार 328, गोंदिया जिले में 3 लाख 34 हजार 300 और वर्धा जिले में 2 लाख 76 हजार 67 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने बताया कि पहले चरण में 99.87 प्रतिशत आवेदनों की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है तथा 1 अगस्त से दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों में 58 प्रतिशत की जांच कर अनुमोदन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है।

सीएम, डीसीएम की उपस्थिति में 31 को नागपुर में भव्य कार्यक्रम

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अनुदान वितरण का पहला राज्य स्तरीय कार्यक्रम पुणे में हुआ। इसी तरह अनुदान वितरण का दूसरा कार्यक्रम 31 अगस्त को रेशिमबाग में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार व महिला व बाल कल्याण मंत्री अदिती तटकरे की उपस्थिति में यह कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति में मनपा आयुक्त, पुलिस आयुक्त, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सदस्य और जिलाधीश सदस्य सचिव हैं। जिले की 50 हजार लाड़ली बहनें इस कार्यक्रम में शामिल हो सकती है।

Created On :   23 Aug 2024 2:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story