कार्रवाई: एसपी विशेष पथक की कार्रवाई, बगैर रॉयल्टी रेत से लदे 2 टिप्पर पकड़ाए-मामला दर्ज

एसपी विशेष पथक की कार्रवाई, बगैर रॉयल्टी रेत से लदे 2 टिप्पर पकड़ाए-मामला दर्ज
  • 20 ब्रास रेत सहित लाखों का माल जब्त
  • विशेष पथक की कार्रवाई
  • 2 टिप्पर जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बेला थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान रविवार को एसपी विशेष पथक ने अलग-अलग कार्रवाई में 2 टिप्पर व 20 ब्रास रेत सहित 61 लाख रुपए का माल जब्त किया। वहीं मामले में लिप्त चालक, परिचालक सहित 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जानकारी के अनुसार रविवार को पेट्रोलिंग के दौरान एसपी पथक को नांद से सिर्सी गांव की ओर कुछ लोग अवैध रूप से रेत परिवहन करने की गुप्त सूचना मिली। जिसके आधार पर पथक ने सिर्सी-गिरड़ मार्ग पर सिर्सी गांव से सटे रंगनाथ मंदिर के समीप नाकाबंदी लगाई।

इस बीच 12 चक्का टिप्पर क्रमांक एमएच- 40, सीडी-9633 को रोेका गया। तलाशी लेने पर टिप्पर में करीब 10 ब्रास रेत पाई गई। चालक डेलीराम रतिराम सारवे (42) सोनेझरी, उमरेड, मूलत: पिपरिया, कालबर्रा, जिला-बालाघाट (मध्यप्रदेश) व क्लीनर मंचन मच्छींद्र मेश्राम (24) कान्पाटेन्या, नागभिड़, जिला-चंद्रपुर निवासी से रॉयल्टी व अन्य दस्तावेज के बारे में पूछने पर रॉयल्टी नहीं होने की जानकारी दी। वहीं रेत चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी से भरकर लाने की जानकारी दी।

पुलिस ने 10 ब्रास रेत व टिप्पर को जब्त किया। उसी प्रकार टिप्पर क्रमांक एमएच- 40, सीयू-7333 को रोककर तलाशी लेने पर करीब 10 ब्रास रेत पाई गई। रॉयल्टी के बारे में पूछने पर आराेपी दीपक गंगाधर करोटकार (34) व अमोल शास्त्री अंड्रस्कार (26) दोनों कान्पाटेन्या, नागभीड़ निवासी ने बगैर रॉयल्टी चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी से ट्रक मालिक नागपुर निवासी जावेद शेख के कहने पर रेत भरकर लाने की जानकारी दी। दोनों मामले में 20 ब्रास रेत व 2 वाहन सहित कुल 61 लाख रुपए का माल जब्त किया गया।

सभी आराेपियों के खिलाफ बेला पुलिस स्टेशन में भादंवि की धारा 379,109 व सहधारा 47(7), 48(8) महाराष्ट्र जमीन महसूल अधिनियम- 1966, सहधारा खनिज (विकास व नियम) अधिनियम 1957 के तहत मामला दर्ज किया गया। कार्रवाई नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार के मार्गदर्शन में एसपी पथक के पुलिस उपनिरीक्षक देविदास ठमके, पुलिस हवलदार हरिदास चाचरकर, कुणाल ठाकुर, गौरखनाथ निबर्ते, अमोल कोटेवार आदि ने की।

Created On :   5 Feb 2024 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story