उप्र भवन : यौन शोषण मामले में अधिकारियों पर चला योगी का डंडा
- तीन अधिकारी निलंबित
- कई और पर गाज गिरने की है संभावना
- यौन शोषण मामले में योगी का डंडा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश भवन के कई अधिकारियों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चाबुक चला है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश भवन में एक महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। इसी के मद्देनजर यह कार्रवाई हुई है।
उत्तरप्रदेश भवन के जो अधिकारी योगी के लपेटे में आए हैं उनमें भवन के व्यवस्था अधिकारी दिनेश कारूष, राकेश चौधरी और पारसनाथ शामिल हैं। इन तीनों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है। अब कई और अधिकारी निशाने पर हैं। राजीव तिवारी को यूपी भवन की जिम्मेदारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक 26 मई को महाराणा प्रताप सेना का एक पदाधिकारी उत्तरप्रदेश भवन आया था। यहां तैनात पारसनाथ और सहायक राकेश कुमार से किसी उच्च अधिकारी के लिए कमरा बुक करने का उसने हवाला दिया था। कर्मचारी ने कमरा संख्या 122 खोल दिया। इस दौरान यहां लगे सीसीटीवी में अनजान महिला के आने जाने की फुटेज भी सामने आए। शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
Created On :   29 May 2023 3:10 PM GMT