- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कर्तृत्व कुछ नहीं, अमित शाह केवल...
उद्धव का निशाना: कर्तृत्व कुछ नहीं, अमित शाह केवल राम भरोसे
- चुनाव आयोग बताए हिंदुत्व के नाम पर वोट मांगने की इजाजत है अथवा नहीं
- शाह के मुफ्त अयोध्या दर्शन करानेवाले बयान पर साधा निशाना
- बालासाहब के हिंदुत्व के नाम पर चुनाव लड़ने पर हुई थी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनवाने पर जनता को मुफ्त में अयोध्या के राम मंदिर का दर्शन कराने वाले बयान पर हमला बोला है। गुरुवार को मातोश्री में उद्धव ने कहा कि शाह का कर्तृत्व कुछ नहीं है, वे केवल राम भरोसे हैं। लेकिन केंद्रीय चुनाव आयोग को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि हिंदुत्व के नाम पर वोट मांगने की इजाजत है अथवा नहीं?
उद्धव ठाकरे ने बताया कि इसके लिए शिवसेना (उद्धव) ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है। चुनाव आयोग ने यदि आचार संहिता में संशोधन किया है तो इसकी जानकारी सभी दलों को दी जानी चाहिए। ताकि हम भी चुनावों में जय भवानी-जय शिवाजी महाराज और हनुमान चालीसा पढ़कर वोट मांग सकें।
भाजपा को फ्री हिट और हमें हिट विकेट
उद्धव ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि भाजपा सत्ता की कुर्सी पर है इसलिए उसे फ्री हिट मारने का मौका मिल रहा है और हमने कुछ किया तो हमारा हिट विकेट हो रहा है। उन्होंने कहा कि साल 1987 में विलेपार्ले सीट पर विधानसभा उपचुनाव था। शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे ने उस उपचुनाव को हिंदुत्व के नाम पर लड़ा था। जिसमें शिवसेना को जीत मिली थी। लेकिन उसके बाद चुनाव आयोग ने बालासाहब के मतदान का अधिकार छीन लिया था और चुनाव लड़ने से रोक लगा दी थी। चुनाव आयोग ने करप्ट प्रैक्टिस के नाम पर यह सजा दी थी। उद्धव ने कहा कि भाजपा अपनी सुविधानुसार अयोध्या में राम मंदिर का लोकार्पण 22 जनवरी को कर रही है। करोड़ों लोगों को ले जानेवाली है, मैं उस भीड़ में जाकर क्या करूंगा।
सरकार बनने के बाद हिसाब चुकता करेंगे
नाशिक जिला बैंक से ऋण धोखाधड़ी मामले में शिवसेना (उद्धव) के उपनेता अद्वय हिरे की गिरफ्तारी मामले में उद्धव ने सरकार को निशाने पर लिया है। उद्धव ने कहा कि हमारी पूरी पार्टी हिरे के साथ में है। लेकिन जब राज्य में शिवसेना (उद्धव) की सरकार बनेगी तब हम हिसाब चुकता करेंगे।
लगता है कि भाजपा टूर एंड ट्रेवल्स खोलने वाली है: राज ठाकरे
शाह के बयान पर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा ने सरकार में टूर एंड ट्रेवल्स के नाम से अलग से विभाग शुरू करने की योजना बनाई है। ठाणे में राज ने कहा कि भाजपा को अपनी सरकार के विकास कामों के आधार पर चुनाव लड़ना चाहिए।
उद्धव को राम के नाम पर एलर्जी
चंद्रशेखर बावनकुले, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के मुताबिक कांग्रेस की तरह अब उद्धव को भी राम के नाम की एलर्जी हो गई है। राम के नाम की गूंज से उद्धव को समस्या हो रही है। उद्धव राम और राम भक्तों का तिरस्कार कर रहे हैं।
Created On :   16 Nov 2023 9:15 PM IST