- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गोरेगांव पत्रा चाल मामले में संजय...
गोरेगांव पत्रा चाल मामले में संजय राउत सेशन कोर्ट में हुए पेश
- गोरेगांव पत्रा चाल मामला
- संजय राउत सेशन कोर्ट में हुए पेश
- मामले की सुनवाई 14 जुलाई तक टली
डिजिटल डेस्क, मुंबई। गोरेगांव पत्रा चाल मामले में शिवसेना उद्धव ठाकरे ग्रुप के सांसद संजय राउत मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए. सह आरोपी प्रवीण राउत भी कोर्ट में मौजूद रहे. इस मामले में सभी आरोपियों के अदालत में हाजिर नहीं होने के कारण सुनवाई 14 जुलाई तक टल गई।.
गोरेगांव के पत्रा चाल पुनर्वास परियोजना में हुई वित्तीय हेराफेरी में संजय राउत और प्रवीण राउत समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मंगलवार को आरोपी संजय राउत और प्रवीण राउत सुनवाई के दौरान अदालत में पेश हुए। ईडी की ओर से वकील कविता पाटिल मौजूद थी। अदालत को बताया कि आरोपी सारंग और राकेश वधावन दूसरे मामले में जेल में बंद हैं। वे अदालत में पेश नहीं हुए. इस मामले में सभी आरोपियों को जमानत मिल गई है।
पत्रा चॉल जमीन घोटाले की शुरुआत 2007 से हुई थी। गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन पर यह गंभीर आरोप लगाया गया कि उन्होंने फ्लैट बनाने की बजाए 47 एकड़ जमीन को आठ अलग-अलग बिल्डरों को बेच दिया। इससे कंपनी को 1034 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी।
Created On :   20 Jun 2023 9:39 PM IST