- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रमेश चेन्निथला बने महाराष्ट्र...
जिम्मेदारी: रमेश चेन्निथला बने महाराष्ट्र कांग्रेस के नए प्रभारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव के पहले संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। इस फेरबदल में प्रियंका गांधी की जगह अविनाश पांडे उत्तरप्रदेश नए प्रभारी बनाए गए हैं तो पूर्व सांसद व केरल के पूर्व मंत्री रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र का प्रभार दिया गया है। संगठन महासचिव पद पर केसी वेणुगोपाल बने रहेंगे।
संगठन महासचिव केसी वेणुगाेपाल ने बयान जारी कर कहा कि मुकुल वासनिक को गुजरात और रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। जितेन्द्र सिंह को असम के साथ मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है तो सचिन पायलट छत्तीसगढ़ के नए प्रभारी महासचिव होंगे। प्रियंका गांधी वाड्रा बिना किसी प्रभार के महासचिव बनी रहेंगी तो उनकी जगह अविनाश पांडे को उत्तरप्रदेश जैसे बड़े राज्य का प्रभार सौंपा गया है। माणिकराव ठाकरे को गोवा, दमन और दिऊ और दादरा एवं नागर हवेली का प्रभारी बनाया गया है। मोहन प्रकाश बिहार के नए प्रभारी नियुक्त हुए हैं। इसी प्रकार दीपक बाबरिया को दिल्ली, रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक, कुमारी शैलजा को उत्तराखंड और जीए मीर को झारखंड का जिम्मा सौंपा गया है। मीर को नया महासचिव बनाया गया है।
मिलिंद देवड़ा बने संयुक्त कोषाध्यक्ष
अजय माकन फिर से कांग्रेस के कोषाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं तो मिलिंद देवड़ा और विजय इंदर सिंगला पार्टी के संयुक्त कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। जयराम रमेश संचार विभाग के प्रभारी बने रहेंगे तो गुरदीप सिंह सप्पल पार्टी के जिम्मे पार्टी का प्रशासन रहेगा।
नासिर होंगे अध्यक्ष कार्यालय के प्रभारी
खड़गे ने राज्यसभा सदस्य नासिर हुसैन को कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य बनाते हुए उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय का प्रभारी नियुक्त किया है। साथ ही प्रणव झा को पार्टी के सचिव के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय के संचार विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। नए फेरबदल में महासचिव पद से तारिक अनवर और प्रभारी पद से रजनी पाटील, भक्तचरण दास, हरीश चौधरी और मनीष चतरथ की छुट्टी हो गई है।
Created On :   24 Dec 2023 5:22 PM IST