New Delhi News: वक्फ संशोधन विधेयक - शिवसेना उद्धव गुट ने सरकार के खिलाफ बोला हमला

वक्फ संशोधन विधेयक - शिवसेना उद्धव गुट ने सरकार के खिलाफ बोला हमला
  • सरकार की मंशा जमीन हड़पने कीः अरविंद सावंत
  • शिवसेना उद्धव गुट ने सरकार के खिलाफ बोला हमला

New Delhi News. लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए शिवसेना (उद्धव) सांसद अरविंद सावंत ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा पर कथनी और करनी में अंतर होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर सरकार ये विधेयक लेकर आई है। इस विधेयक के जरिए सरकार की मंशा किसी के साथ न्याय करने की नहीं बल्कि जमीन हड़पने की है। ऐसा किस उद्योगपति के लिए करना है, ये सभी को पता है। सावंत ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार विमर्श करने के लिए जो संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित की गई थी, वह भी उसके सदस्य थे। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से अंत तक जेपीसी में विधेयक के खंड-दर-खंड पर चर्चा न की गई और गैर-हितधारकों को भी समिति के समक्ष बुलाया गया।

शिवसेना (उद्धव) सांसद ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि इस देश की आजादी के लिए जिन्होंने कुछ नहीं किया, वह आज सरकार चला रहे हैं। उन्होंने विधेयक के प्रावधानों का जिक्र करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम सदस्य शामिल करने को लेकर संदेह उत्पन्न होता है। बोर्ड में पहले चुनाव होता था, अब सरकार नामित करने जा रही है। ऐसे में डर लगता है कि सरकार कल को हिंदुओं के मंदिर में भी गैर हिंदुओं को बोर्ड में शामिल करने की कोशिश करेगी, अगर ऐसा होता है तो शिवसेना उसका विरोध करेगी।

Created On :   2 April 2025 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story