- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पीएम ई-विद्या योजना के तहत...
New Delhi News: पीएम ई-विद्या योजना के तहत महाराष्ट्र में 1,08,995 छात्र उठा रहे डिजिटल साक्षरता का लाभ

- मराठी भाषा में सफलतापूर्वक सामग्री प्रस्तुत कर रहे ये चैनल
- महाराष्ट्र को सौंपे गए 5 डीटीएच चैनल
New Delhi News. पीएम ई-विद्या योजना के तहत महाराष्ट में डिजिटल साक्षरता की मुहिम अपना असर दिखा रही है। इसके तहत राज्य में 1,08,995 पंजीकृत छात्र डिजिटल माध्यम से साक्षरता पाठ्य सामग्री का लाभ उठा रहे हैं। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएम ई-विद्या के तहत महाराष्ट्र को पांच डीटीएच चैनल सौंपे गए हैं जो मराठी भाषा में सफलतापूर्वक सामग्री चला रहे हैं। साथ ही महाराष्ट्र के 20 मास्टर ट्रेनर्स को पीएम ई-विद्या 200 डीटीएच चैनलों के लिए चरणों में आयोजित विभिन्न अभिमुखीकरण कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि लगभग 1,08,995 पंजीकृत छात्र सामग्री का उपभोग कर रहे हैं और महाराष्ट्र सरकार द्वारा दीक्षा पर 22,641 संसाधन अपलोड किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र के 4,53,220 शिक्षकों को दीक्षा के तहत ई-सामग्री विकास सहित विभिन्न आईसीटी घटकों पर प्रशिक्षित किया गया है।
Created On :   10 March 2025 9:14 PM IST