फडणवीस ने आघाडी सरकार गिराने के लिए परमबीर सिंह का इस्तेमाल किया- नाना पटोले

फडणवीस ने आघाडी सरकार गिराने के लिए परमबीर सिंह का इस्तेमाल किया- नाना पटोले
  • आघाडी में सीट बंटवारे पर अभी कोई फैसला नहीं- जयंत पाटील
  • नाना पटोले का आरोप आघाडी सरकार गिराने के लिए परमबीर सिंह का इस्तेमाल
  • परमबीर के खिलाफ विभागीय जांच ही नहीं की गई

डिजिटल डेस्क, मुंबई, प्रमुख संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस पर मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को तत्कालीन महाविकास आघाडी (एमवीए) सरकार को गिराने के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। पटोले ने कहा कि आघाडी की सरकार गिरने के बाद परमबीर का निलंबन भी रद्द कराकर उन्हें ईनाम दे दिया गया। उन्होंने कहा कि एंटीलिया विस्फोटक मामले में एमवीए के मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपए की वसूली का झूठा आरोप लगाया था। हालांकि इसके बाद तत्कालीन आघाड़ी सरकार ने परमबीर सिंह को निलंबित कर दिया था।

परमबीर के खिलाफ विभागीय जांच ही नहीं की गई

पटोले ने कहा कि केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (मैट) के आदेश में स्पष्ट तौर पर लिखा है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिए थे कि परमबीर सिंह की विभागीय जांच की जाए। लेकिन शिंदे-फडणवीस सरकार ने ऐसा नहीं किया। परमबीर को जब निलंबित किया गया था, तो उनके निलंबन को हर तीन महीने में जांच कर आगे बढ़ाना था, लेकिन राज्य सरकार ने परमबीर के खिलाफ विभागीय जांच ही नहीं की। इस वजह से उनके निलंबन को भी आगे नहीं बढ़ाया गया। यही कारण रहा कि मैट से परमबीर सिंह को राहत मिल गई और उनका निलंबन रद्द कर दिया।

सरकार गिराने के लिए लगाए गए आरोप

पटोले ने कहा कि एंटीलिया विस्फोटक मामला और तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपए की वसूली के आरोप सिर्फ महाविकास आघाडी सरकार को बदनाम करने के लिए और सरकार गिराने के लिए लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि मैट ने परमबीर को क्लीन चिट नहीं दी है, बल्कि सीधे शिंदे-फडणवीस सरकार ने जानबूझकर परमबीर सिंह के केस को कमजोर किया, ताकि उनका निलंबन अपने आप रद्द हो जाए।

आघाडी में अभी तक सीटों के बंटवारे पर कोई फैसला नहीं- जयंत पाटील

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि महाविकास आघाडी में अभी तक सीटों के बंटवारे पर कोई फैसला नहीं हुआ है। पाटील ने कहा कि जिस क्षेत्र में जिस पार्टी की ताकत ज्यादा होगी, उस पार्टी को उस इलाके में सीट का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे पर प्राथमिक तौर पर चर्चा शुरू है, जिस पर बहुत जल्द फैसला लिया जाएगा।

Created On :   16 May 2023 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story