कोरोना जेएन 1 वायरस: महाराष्ट्र में बढ़ रहा है संक्रमण, बीड जिले में भी वायरस की दस्तक, तीन मरीज मिले पॉजिटिव

महाराष्ट्र में बढ़ रहा है संक्रमण, बीड जिले में भी वायरस की दस्तक, तीन मरीज मिले पॉजिटिव
  • देशभर में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी
  • महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के नए सब वैरिएंट- जेएन.1 के पांच मामले
  • बीड में तीन मरीज पॉजिटिव मिले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के नए सब वैरिएंट- जेएन.1 के पांच मामले सामने आए हैं। सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 628 मामले आए हैं। इसमें संक्रमण मुक्त हुए 315 लोगों की संख्या भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े -चीन में कोरोना के नए वेरिंएट का दिख रहा असर, हॉस्पिटल-श्मशानों में लगा लाशों का अंबार! भारत को चिंता करने की जरूरत क्यों?

बीड जिले में कोरोना वायरस ने फिर दस्तक दी है। ताजा मामले में तीन मरीज पॉजिटिव मिले हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। मुंबई - पुणे में जेएन 1 वायरस के बाद मरीजों के संक्रमण को देखते ही प्रशासन भी एक्टिव मोड में नजर आ रहा है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर में जांचें शुरू कर दी हैं। तीम मरीजों में एक नेकनुर, एक येंलंब और माजलगांव तहसील के वडवणी का एक मरीज शामिल है। जिनकी आरपीटीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को घर में ही क्वारेंटाइन कर दिया। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग व जिलाधिकारी दीपा मुधोल-मुंडे ने सावधानी बरतने को कहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर रत्नपारखी ने कहा कि जिले में जो मरीज मिले हैं, वो करोना पॉजिटिव हैं, लेकिन उनका स्वाब पुणे के स्वास्थ्य विभाग की लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया है, जिसकी दो दिन बाद रिपोर्ट आने के बाद जेएन 1 वायरस का खुलासा हो सकेगा।

कोरोना जांच के लिए 3 तरह के टेस्ट होते हैं। इनमें ब्लड, स्वाब और सलाइवा टेस्ट शामिल हैं। इनमें ऐंटिबॉडी और ऐंटिजन ब्लड टेस्ट का हिस्सा है। जबकि स्वाब टेस्ट को RT-PCR टेस्ट के नाम से जाना जाता है।

ऐंटिबॉडी और ऐंटिजन टेस्ट के दौरान ब्लड के अंदर ऐंटिजन और ऐंटिबॉडी को जांचने के लिए कल्चर होता है, जो एक-दूसरे से अलग होता है। जिसमें ऑर्गेनिज़म की जांच की जाती है।

नाक के पिछले हिस्सा से स्वाब लिया जाता। माना जाता है कि यहां वायरस या वैक्टीरिया लोड सबसे अधिक होता है।


(देशभर में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा)

कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित मरीज देश में लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में देशभर में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4054 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में केवल एक मरीज की मौत हुई है।




Created On :   25 Dec 2023 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story